Jehanabad: जहानाबाद के परसबिगहा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में रविवार की सुबह एक महिला की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व मृतक ने अपने मायके से भैंस खरीदने के लिए कुछ रुपये भी लेकर पति को दिया था. पति रंजन कुमार टेंपो चलाकर अपना परिजनों का भरण-पोषण किया करता है.
जहानाबाद के परसबिगहा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में रविवार की सुबह एक महिला की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. महिला की पहचान रंजन यादव की पत्नी 25 वर्षीय शोभा देवी के रूप में की गयी है. मालूम हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नीलामपर गांव निवासी कामत यादव के पुत्री शोभा देवी का वर्ष 2022 में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शाहपुर गांव निवासी रंजन कुमार से शादी की गयी थी.
पति-पत्नी के बीच होती थी तू-तू मैं-मैं
शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इधर, कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच मामूली बात विवाद को लेकर तू-तू मैं-मैं होते रहता था. दो दिन पूर्व मृतक ने अपने मायके से भैंस खरीदने के लिए कुछ रुपये भी लेकर पति को दिया था. पति रंजन कुमार टेंपो चलाकर अपना परिजनों का भरण-पोषण किया करता है. मृतका के परिजन के अनुसार शनिवार की देर रात शोभा देवी की हत्या कर कमरा से बाहर शव को रख दिया गया था और घर छोड़कर सभी परिजन फरार हो गये थे.
ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज
सुबह में ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि आपकी बेटी की हत्या कर दिया गया है. इसके बाद मृतका के भाई ने तुरंत पुलिस को सूचना दिया जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटनास्थल पहुंचकर छानबीन में जुट गयी और शव उठाने का प्रयास करने लगे. हालांकि मायके वालों ने फॉरेंसिक टीम बुलाने के जीद पर अड़े रहे. लगभग तीन घंटे बाद फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची जहां एफएसएल के अधिकारी सौरव सुमन के नेतृत्व में पहुची टीम ने मामले को छानबीन किया. मृतका के पिता ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा पति, सास-ससुर समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कई बिंदुओं पर किया जा रहा जांच: पुलिस
जांच के बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. मृतका के एक पुत्र बताया जाता है. इधर, मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो रहा था. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. इधर इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि महिला की शव संदेहात्मक स्थिति में मिली है. कई बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है. एफएसएल की टीम ने कई साक्ष्य एकत्रित किये हैं. पोस्टमार्टम एवं जांच रिपोर्ट के बाद पता चल पायेगा कि महिला की हत्या या आत्महत्या है. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर साक्ष्य जुटा रही है. हालांकि मृतका के ससुराल वाले के द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना मिली है.