हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है अगर हमें एक सुखद और खुशहाल जिंदगी की तलाश है तो ऐसे में वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन आपको जरूर करना चाहिए. कई बार हम जाने-अनजाने में कुछ गलतियां कर देते हैं जिस वजह से हमें जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की है जो अपने घर के किचन सिंक के नीचे बिना सोचे-समझे कुछ भी रख देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने किचन सिंक के नीचे रख देते हैं तो इसका काफी बुरा प्रभाव आपके जीवन पर पड़ सकता है. तो चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
पानी से जुड़ी चीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन का सिंक अग्नि तत्व से जुड़ा होता है, जो पानी से जुड़ी चीजें रखने से अग्नि और जल तत्व में असंतुलन पैदा करती है. कई बार ऐसा होने की वजह से घर में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.