चीन में 28 मार्च को भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप चीन के दक्षिण-पश्चिम युन्नान प्रांत में आया था. इसकी जानकारी बीजिंग की भूकंप एजेंसी द्वारा साझा की गई. इस भूकंप की तीव्रता 7.9 मापी गई है. यह भूकंप दोपहर (बीजिंग के समय) में आया था. चीन के न्यूज चैनल @XHNews ने सोशल मीडिया पर इस भूकंप का एक वीडियो भी साझा किया है.
म्यांमार में भूकंप का असर
चीन में भूकंप आने के कुछ समय पहले थाईलैंड और म्यांमार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 7.2 बताई गई थी. यूएसजीएस के मुताबिक, म्यांमार में आया भूकंप शहर से करीब 16 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में आया था. जानकारी के मुताबिक, यह भूकंप युन्नान प्रांत के विभिन्न इलाकों में आया था, जिसमें गुआंग्शी, माई रिम और इझोउ इलाके शामिल हैं. भूकंप आने के बाद से ही कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें धरती को डोलते और पेड़ों के गिरते देखा जा सकता है.
भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए
भारत के पड़ोसी देश म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप का असर भारत में भी देखने को मिला. म्यांमार में 7.2 की तीव्रता से भूकंप आया था, जिसका असर म्यांमार के साथ-साथ भारत के कई राज्यों में भी पड़ा. हालांकि, भारत में अभी तक इससे किसी भी तरह के नुकसान या जान-माल की क्षति की खबरें सामने नहीं आई हैं. जानकारी के मुताबिक, म्यांमार में आए भूकंप का असर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड में देखा गया.