Thursday, January 23, 2025

भाभी ने कॉन्ट्रैक्ट किलर से कराई देवर की हत्या, प्रेम प्रसंग और जमीन विवाद बना कारण

Share

बोकारो: हजारीबाग में पदस्थापित क्लर्क और कश्मीर थाना क्षेत्र के मधुकरपुर निवासी की हत्या की गुत्थी बोकारो पुलिस ने सुलझा ली है. इस हत्या को भाभी ने ही कॉन्ट्रैक्ट किलर की मदद से अंजाम दिया था. हत्या का सौदा तीन लाख रुपए में हुआ था, जिसमें से 1.5 लाख रुपये की अग्रिम रकम भी दी जा चुकी थी. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना में इस्तेमाल किए गए दो हथियार और बाइक भी बरामद कर ली गई है.

बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने पत्रकारों को बताया कि जमीन विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. एसपी ने बताया कि 13 जनवरी की रात पिंटू नायक की हत्या उसकी भाभी सुनीता देवी ने शूटरों की मदद से करवाई थी. हत्या के बदले शूटरों को 3 लाख देने की बात हुई थी, जिसमें 1.5 लाख रुपये की रकम दी गई थी.

उन्होंने बताया कि हत्या का मुख्य कारण संपत्ति विवाद और भाभी से अवैध संबंध था. सुनीता देवी के भाई का बेटा छोटेलाल नायक और टीमा तुरी ने सुनीता देवी की मदद से घर में घुसे और दोनों ने अपने हथियार से एक-एक गोली मारकर पिंटू नायक की हत्या कर दी. हथियार छिपाने वाले राहुल कश्यप और अजीत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस हत्या में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल और एक देसी कट्टा के साथ 7.65 एमएम की पांच और 8 एमएम की चार गोलियां भी बरामद की गई हैं. जानकारी के अनुसार पिंटू नायक तीन भाई थे, जिनमें सबसे बड़े भाई की 18 वर्ष की उम्र में मौत हो गई थी, जबकि सुनीता देवी का पति वर्षों से लापता है. पिंटू नायक घर में इकलौता भाई बचा था, जबकि भाभी सास, ससुर और पिंटू से अलग रहती थी.

Read more

Local News