Saturday, February 22, 2025

भागलपुर से देश के 9.8 करोड़ किसानों को पीएम मोदी देंगे गुड न्यूज, शुरू करेंगे बिहार चुनाव का अभियान

Share

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के भागलपुर जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ की 19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपए की राशि भेजेंगे. पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ ने छोटे किसानों की जिंदगी बदली है. ऐसे किसान जो लघु और सीमांत है विशेषकर उनकी खाद-बीज की जो आवश्यकता होती थी, उसे पूरा करके उत्पादन बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

बढ़ी है किसानों की संख्या

शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से लगभग 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे. पिछली बार 9 करोड़ 60 लाख किसानों को इसका लाभ मिला था. इस बार किसानों की संख्या बढ़ी है.

अब तक कितनी राशि भेजी गई मंत्री ने बताया

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि अब तक लगभग 3 लाख 86 हजार करोड़ रुपये की राशि इस योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में डाली जा चुकी है. 19वीं किश्त डलते ही यह राशि बढ़कर 3 लाख 68 हजार करोड़ रुपये हो जाएगी. यह दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी की योजना है, जिसने छोटे किसानों की जिंदगी बदली है. मुझे प्रसन्नता के पीएम मोदी 24 फरवरी को फिर किसानों के खाते में पैसा डालने वाले हैं.

23 फरवरी को दरभंगा में किसानों से चर्चा करेंगे शिवराज सिंह

केंद्रीय कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ने छोटे किसानों की जिंदगी बदली है. कांग्रेस ने दशकों तक सरकार चलाई लेकिन किसानों के खाते में सीधे सहायता देने का काम कभी नहीं किया. हम बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित कर रहे हैं. इसके लिए मैं 23 फरवरी को दरभंगा में मखाना किसानों से चर्चा करूंगा. मखाना उत्पादक किसानों को हम अधिक सुविधाएं प्रदान कर सकें, इसको लेकर भी हम विचार-विमर्श करेंगे.

मिशन बिहार का करेंगे आगाज

बिहार के नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कहा कि पीएम 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं, इसी दिन बिहार 2025 मिशन का आगाज होगा. उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार का सफाया हुआ और दिल्ली के लोगों ने आपदा को बदलकर अवसर लाया है, उसी तरह आपको बिहार में भी देखने को मिलेगा. पीएम मोदी का भागलपुर का दौरा ऐतिहासिक होने वाला है. इस दिन पीएम बिहार को 20 हजार करोड़ की सौगात दे सकते हैं.

Table of contents

Read more

Local News