Saturday, April 19, 2025

बेटा जेल में, पति फरार… बिहार में इस सीट से चुनाव लड़ेगी Neet paper leak के मास्टरमाइंड की पत्नी…

Share

नीट पेपर लीक केस के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी हरनौत से चुनाव लड़ेगी. ममता देवी ने ऑफिस का उद्घाटन भी कर लिया है. उनके पति संजीव मुखिया अभी फरार हैं जबकि उनका बेटा जेल में है.

NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अब भी फरार है. आरोपी संजीव मुखिया नीट पेपर लीक प्रकरण में सुर्खियों में रहा. अब उसकी पत्नी ममता देवी आगामी विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतरी हैं. ममता देवी चुनाव के लिए फिर एकबार सक्रिय हुई हैं. हरनौत में उनके कार्यालय का विधिवत उद्घाटन हो चुका है. जनता के बीच जाकर ममता देवी समर्थन भी मांग रही हैं.

पिछली बार भी चुनाव लड़ चुकी हैं ममता देवी

ममता देवी पिछली बार भी विधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी मैदान में उतरी थीं. उन्हें तब हार का सामना करना पड़ा था. सोमवार को उन्होंने हरनौत में कार्यालय का उद्घाटन किया तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक और कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे. इस दौरान ममता देवी ने कहा कि पिछली बार विधानसभा चुनाव में उन्हें जो समर्थन मिला था, वो बेहद प्रेरणादायक रहा. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत तो लगा रहता है. लेकिन उन्होंने हारकर भी हार नहीं मानी है. कार्यकर्ताओं को उन्होंने अपनी ताकत बताया. क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का वादा उन्होंने किया.

संजीव मुखिया को ढूंढ रही जांच एजेंसी

ममता देवी के पति संजीव मुखिया को आर्थिक अपराध इकाई पिछले कई महीनों से ढूंढ रही है. नीट पेपर लीक मामले में उसे मास्टरमाइंड माना जा रहा है. संजीव मुखिया के घर पर पिछले महीने इश्तेहार भी चिपकाया गया था. इससे पहले संजीव मुखिया के बेटे को गिरफ्तार किया गया था.

नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड है संजीव मुखिया

नीट पेपर लीक मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी थी. इस केस में सीबीआई और बिहार की आर्थिक अपराध इकाई कार्रवाई कर रही है. बिहार, झारखंड और यूपी समेत अनेकों जगहों पर छापेमारी करके करीब तीन दर्जन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. जांच एजेंसियों ने संजीव मुखिया पर भी नकेल कसी है. संजीव मुखिया के कई ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है. संजीव मुखिया नालंदा के नूरसराय हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत था. नीट पेपर लीक केस में नाम आने के बाद से वो फरार है.

Read more

Local News