8 मार्च को लापता हुए मधेपुरा जिला निवासी युवक रामू मंडल का शव कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है.
बिहार के कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बीते 8 मार्च को लापता हुए मधेपुरा जिला निवासी युवक रामू मंडल का शव रविवार रात थाना क्षेत्र के खेरिया निषाद टोला के समीप एक मक्का के खेत से बरामद किया गया. पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई थी और हत्या के बाद उसके बाइक को नवगछिया में बेचने की कोशिश की गई थी.
कैसे खुला हत्या का राज?
पुलिस के अनुसार, जब नवगछिया में युवक की बाइक को बेचने की कोशिश की जा रही थी, तभी संदेह होने पर पुलिस ने बाइक बेचने वाले को पकड़ लिया. जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि बाइक रामू मंडल की थी, जो कुछ दिनों से लापता था. इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की और रविवार रात उसका शव बरामद कर लिया.
ब्राउन शुगर तस्करी से जुड़ा था मामला?
पुलिस प्राथमिक जांच में यह मान रही है कि इस हत्या के पीछे ब्राउन शुगर तस्करी का धंधा जुड़ा हो सकता है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने रामू मंडल को किसी बहाने से खेरिया बुलाया और मक्का खेत में ले जाकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है.
आखिरी बार कहां देखा गया था युवक?
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक 30 वर्षीय रामू मंडल मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के कटचीरा गांव का निवासी था. वह मधेपुरा के बुद्धुचक अरजपुर निवासी धनेश्वर मंडल के साथ बाइक से थाना क्षेत्र के इंदिरा ग्राम मुन्ना मंडल के यहां श्राद्ध भोज में शामिल होने आया था.
घटना वाले दिन संध्या करीब 7:30 बजे वह एक महिला पुनम देवी को टोटो पर छोड़ने के लिए कुरसेला बाजार दुर्गा मंदिर के पास गया था. महिला को टोटो पर बैठाने के बाद उसने फोन पर अपने ननिहाल तीनघरिया जाने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद वह अचानक लापता हो गया था.
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. POLICE का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.