Saturday, April 19, 2025

बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां नालंदा में मंदिर पर पीपल का पेड़ गिरने से 15 लोग दब गए हैं.

Share

नालंदा:बिहार में आंधी-तूफान के कारण भारी तबाही मची है. इस बीच नालंदा में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां विशाल पीपल का पेड़ उखड़कर देवी स्थान (मंदिर) पर गिर गया. जिससे मंदिर में छिपे 12 से 15 लोग दब गए. अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं अन्य दबे लोगों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से निकालने का प्रयास जारी है.

tree fell on temple in Nalanda

मंदिर पर गिरा पीपल का पेड़: मामला जिले के सदर प्रखंड के मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव का है. जहां बारिश और तूफान से बचने के लिए 12-15 लोग गांव में स्थित देवी स्थान (मंदिर) में शरण लिए हुए थे. इसी बीच तेज आंधी-तूफान के कारण पीपल का पेड़ उखड़कर उस मंदिर पर गिर पड़ा. जिस वजह से सभी लोग उसकी चपेट में आ गए. अब तक 7 लोगों के शवों को बाहर निकाला जा चुका है.

7 लोगों की मौत की पुष्टि: वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. इस घटना में कई मवेशियों के भी मरने की खबर है. फिलहाल स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी को निकालने की कोशिश जारी है. बिहार शरीफ एसडीओ नितिन वैभव काजले ने 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है.

tree fell on temple in Nalanda

“नगवां गांव में आंधी-तूफान के कारण एक विशाल पेड़ देवी स्थान मंदिर पर गिर गया. जहां कुछ लोग बारिश से बचने के लिए छिपे हुए थे. इस घटना में सात लोगों की मौत हुई है. कई लोग घायल हुए हैं. सभी को बाहर निकालने की प्रक्रिया चल रही है.”- नितिन वैभव काजले, बिहार शरीफ एसडीओ, सदर

नालंदा में आंधी और बारिश से 18 की मौत: पिछले 24 घंटे में नालंदा में आंधी और बारिश से कुल 18 लोगों की मौत हो चुकी है. मानपुर थाना क्षेत्र में 7, इस्लामपुर में 3, बिहार थाना क्षेत्र में 2, नालंदा में 1, पावापुरी में 1, गिरियक में 1, नूरसराय में 1, रहुई देकपुरा में 2 और हरनौत चैनपुर में 2 लोगों की जान गई है. डीएम शशांक शुभंकर ने मौत की पुष्टि की है. इन सभी को आपदा राहत के तहत 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.

सीएम ने जताया दुख: वहीं, बिहार में बारिश और आंधी-तूफान से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना प्रकट की है. सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा कि भीषण आंधी-पानी और वज्रपात से राज्य के विभिन्न जिलों में 25 लोगों की मौत हुई है. इस मुश्किल घड़ी में सरकार और पुलिस-प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है. सरकार की ओर से मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया गया है. आपको बताएं कि भीषण आंधी-पानी से नालंदा में 18, सिवान में वज्रपात से 2, कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

tree fell on temple in Nalanda

Read more

Local News