Saturday, April 19, 2025

बिहार में मौसम का दिखेगा डबल अटैक! 19 जिलों में आंधी-ठनका से मचेगी तबाही, अलर्ट जारी

Share

बिहार में मौसम फिर बिगड़ गया है. मंगलवार को 19 जिलों में तेज आंधी, बारिश और ठनका गिरने की चेतावनी जारी की गई है. अरवल में आकाशीय बिजली से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं खेतों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मंगलवार को प्रदेश के 19 जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इनमें से 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 14 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 14 पर यलो अलर्ट का खतरा

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार आज यानी मंगलवार को खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, जमुई और बांका में ऑरेंज अलर्ट है, जहां 50 से 60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और तेज गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, बेगुसराय, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज को यलो अलर्ट पर रखा गया है, जहां 40 से 50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा और हल्की वर्षा हो सकती है.

8 अप्रैल को फिर बिगड़ेगा मिजाज

बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं और पश्चिमी विक्षोभ की टकराहट के कारण प्रदेश में लगातार मौसम अस्थिर बना हुआ है. 18 अप्रैल से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे अगले कुछ दिनों तक मौसम में और बदलाव की आशंका है.

बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, फसलें भी तबाह

इस बीच अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. खेत में रखा गेहूं का बोझा लेने गए पिता अवधेश यादव, उनकी पत्नी राधिका देवी और बेटी रिंकू कुमारी बारिश से बचने के लिए पुआल के नीचे जा बैठे थे. अचानक बिजली गिरी और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

बारिश से गेहूं-मक्का की फसल चौपट

बारिश और तेज हवाओं ने खेती को भी नुकसान पहुंचाया है. सोन किनारे के इलाकों में गेहूं और मक्का की फसलें बर्बाद हो गई हैं. साथ ही, तेज हवा से आम के पेड़ों से अधपके फल झड़ गए हैं, जिससे बागवानी किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है.

आपदा प्रबंधन विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान पूरी सतर्कता बरतें. आकाशीय बिजली या आंधी की स्थिति में खुले स्थान पर न रहें, पेड़ के नीचे खड़े न हों और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.

Read more

Local News