बिहार के सुपौल में शराब तस्करी का बड़ा खेल धराया. प्याज की बोरी लदी एक ट्रक में बोरियों के नीचे शराब का बड़ा खेप छिपाकर ले जाया जा रहा था. मद्य निषेध विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
बिहार के सुपौल में मद्यनिषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमहा गांव के पास बुधवार की रात को शराब का बड़ा खेप पकड़ा है. गुप्त सूचना के आधार पर एक प्याज लदे ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें प्याज के बोरों के बीच शराब की बड़ी खेप छुपाकर रखी गई थी. प्याज की बोरियों के बीच से 367 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई. ट्रक चालक समेत दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा है
दो तस्कर फरार, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
मद्य निषेध विभाग के द्वारा बरामद किए गए शराब की मात्रा लगभग 3300 लीटर आंकी गई है. कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक सहित दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया. जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर दो अन्य आरोपी फरार होने में सफल रहे. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे शराब तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.
चोरी-छिपे शराब ले जाते हैं तस्कर
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. लेकिन चोरी-छिपे शराब के खेप अलग-अलग जिलों में पहुंचाए जाते हैं. पुलिस इन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी लगातार करती रही है. ये तस्कर कभी दूध टैंकरों तो कभी एंबुलेंस तक में चोरी-छिपे शराब की खेप लेकर निकलते हैं.
मद्यनिषेध विभाग ने अभियान को लेकर कहा
पूर्व में भी बिहार में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. वहीं सुपौल में हुई कार्रवाई पर मद्यनिषेध विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
