Saturday, April 19, 2025

बिहार में पुलिस पर एक और हमला, शराबी को पकड़ने गई थी टीम, थप्पड़ों की हो गई बरसात

Share

सिवान में पुलिस की टीम शराबियों को पकड़ने गई थी. मौके से सभी शराबी भाग गए. एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जैसे ही गाड़ी में लेकर बैठी, उसी दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मारपीर करने लगे. पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पढे़ं पूरी खबर…

 बिहार में एक बार फिर पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया है. सिवान जिले के जीरादेई थानाक्षेत्र के अकोल्ही गांव में बुधवार देर शाम शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, अनंतनाथ धाम अकोल्ही परिसर में पुलिस की टीम ने शराबियों को पकड़ने के लिए धावा बोला. पुलिस की गाड़ी पहुंचते ही वहां मौजूद शराबी भागने लगे. इस क्रम में पुलिस ने दौड़ाकर एक शराबी को पकड़ लिया और उसे गाड़ी में बैठा लिया. जैसे ही पुलिस ने शराबी को गाड़ी में बैठाया, हिरासत में लिए गए शराबी के परिजन और अन्य ग्रामीण पुलिस से गाली-गलौज करने लगे और गाड़ी से शराबी को खींचने लगे. इस दौरान जब पुलिस ने विरोध किया तो पुलिस पर थप्पड़ों की बौछार कर दी, जिसमें एक जवान को गंभीर चोटें आईं हैं. गिरफ्तार किये गए युवक का नाम विक्रम सहनी बताया जा रहा है.

शराबी को छुड़ा ले गए ग्रामीण

वहीं, पुलिस की टीम पर हमला करने वाले धर्मेंद्र साहनी और अन्य लोगों ने जबरन गिरफ्तार आरोपी को छुड़ा लिया. पूरी घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो अनंत नाथ धाम मंदिर पर लगे सीसीटीवी का बताया जा रहा है.

पुलिस की टीम पर हमला

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस जैसे ही शराबी को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठाती है, इतने में ही काफी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ इक्ट्ठा हो जाती है और गिरफ्तार हुए शराबी को गाड़ी से खींचकर उतार लेती है. साथ ही मौके पर मौजूद लोग वीडियो बना रहे पुलिस जवानों पर थप्पड़ों की बरसात कर देते हैं. थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि पुलिस टीम से उलझने की सूचना मिली है. पुलिस ने जिस शराबी को पकड़ा था, उसे भीड़ ने भगा दिया जो लोग भी इस मामले में शामिल होंगे, उन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

Bihar Crime

Table of contents

Read more

Local News