Wednesday, February 26, 2025

बिहार में दिनदहाड़े सांसद प्रतिनिधि पर हमला, घर की घंटी बजाकर अपराधियों ने की फायरिंग

Share

मुजफ्फरपुर में वैशाली सांसद वीणा देवी के प्रतिनिधि अनिस शाही पर बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी. हमले के दौरान शाही बाल-बाल बच गए. वारदात उनके घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.

 बिहार के वैशाली की सांसद वीणा देवी के प्रतिनिधि अनिस शाही के घर पर बुधवार को अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि इस हमले में शाही बाल-बाल बच गए. वारदात का पूरा घटनाक्रम घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई

कैसे हुई वारदात?

CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि एक अपराधी हेलमेट पहने हुए उनके घर की घंटी बजाता है. जैसे ही अनिस शाही बालकनी से दरवाजे की तरफ देखते हैं, दूसरा अपराधी उन पर फायरिंग कर देता है. इसके बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो जाते हैं.

फायरिंग से इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

इस फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल, हमले के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. सांसद प्रतिनिधि अनिस शाही ने इस हमले को सुनियोजित साजिश बताया है.

Read more

Local News