दोनों गाड़ियों में लगी आग को दमकल की मदद से बुझा जरूर लिया गया, मगर इसके बावजूद दोनों तरफ का काफी नुकसान हो गया है. अभी तक यह बात सामने नहीं आ पाई है कि इस दुर्घटना में किस ड्राइवर की गलती थी.
सासाराम के धौडाढ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेल टैंकर तथा ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर हो गई. इससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई. आग लगने से दोनों गाड़ियों का भरपूर नुकसान हुआ है. इस दुर्घटना में ट्रेलर ड्राइवर राजेश ठाकुर झुलस गया है.
दमकल दल के सदस्यों ने बुझाई आग
हादसे के बाद उसे इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तथा आग को आगे फैलने से रोक लिया गया. बताया जाता है कि यह घटना बुधवार सुबह 4 बजे के आसपास की है.
हादसे की वजह अब तक साफ नहीं
आग में झुलसा ट्रेलर का ड्राइवर राजेश ठाकुर गोपालगंज जिला के करकच माधवपुर का रहने वाला है. वहीं, दोनों गाड़ियों में लगी आग को दमकल की मदद से बुझा जरूर लिया गया, मगर इसके बावजूद दोनों तरफ का काफी नुकसान हो गया है. अभी तक यह बात सामने नहीं आ पाई है कि इस दुर्घटना में किस ड्राइवर की गलती थी.