Monday, May 12, 2025

बिहार में डूबने से 5 बच्चों की मौत, कोई नहाने में डूबा तो कोई खेल-खेल में फिसलकर गड्ढे में गिरा तो गयी जान

Share

बिहार के अलग-अलग जिलों में डूबने से मौत के मामले सामने आए हैं. अलग-अलग हुए हादसे में 5 बच्चों की मौत हो गयी. पटना समेत कोसी-सीमांचल के जिलों में ये हादसे हुए हैं. एक साल के मासूम की भी मौत हुई है

बिहार में डूबने से मौत के कई मामले सामने आए हैं. पिछले 48 घंटे के अंदर कम से कम 5 लोगों की मौत डूबने से हो गयी. इनमें सभी बच्चे ही शामिल हैं. पटना के फतुहा में गंगा में स्नान करने के दौरान तीन बच्चियां डूब गयीं. दो को किसी तरह एक महिला ने बचा लिया. जबकि एक बच्ची की मौत हो गयी. कोसी-सीमांचल में भी कई हादसे हुए. डूबने से चार बच्चों की वहां भी मौत हुई है.

फतुहा में तीन बच्ची डूबी, एक की मौत

पटना के फतुहा अंतर्गत नदी थाना क्षेत्र के जेठुली घाट पर रविवार को हादसा हुआ. गंगा में स्नान कर रही तीन बच्ची अचानक गहरे पानी में जाकर डूबने लगी. चीख-पुकार सुनकर वहीं मौजूद एक महिला ने फौरन अपनी साड़ी नदी में फेंकी. दो बच्चियों को बचा लिया गया. लेकिन सुधा नाम की एक बच्ची को नहीं बचाया जा सका. जो अपने नाना के घर शादी समारोह में आयी थी. NDRF की टीम ने बच्ची के शव को पानी से बाहर निकाला.

अररिया में गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

अररिया जिले के जोकीहाट में भी हादसा हुआ. सिमरिया पंचायत अंतर्गत धोबनिया गांव वार्ड संख्या 11 में खेल रहे दो बच्चे गड्ढे में डूब गए. दोनों की मौत हो गयी. मृतक बच्चो में नायब (10) वर्ष व हमदम (05) वर्ष है. दरअसल, खेलने में उनका टायर गड्ढे में गिर गया. दोनों उसे निकालने की कोशिश करने लगे. जिससे पैर फिसला और दोनों गड्ढे में जाकर गहरे पानी में डूब गए. काफी खोजबीन करने पर गड्ढे से दोनों के शव को निकाला गया.

मधेपुरा में बच्ची की मौत

मधेपुरा जिले में भी डूबने से एक बच्चे की मौत रविवार को हुई है. शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के कजरा नदी में गिद्दा पुल के समीप यह हादसा हुआ. सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के चंपा नगर वार्ड नंबर एक निवासी 10 वर्षीय कल्पना कुमारी डोरा पूजा के लिए अपनी मां और गांव की महिलाओं के साथ मिलकर पूजा करने गयी थी. इस दौरान बच्चों के साथ खेलने के दौरान वो नदी में नहाने लगी. पैर फिसलकर गहरे पानी में गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी.

पूर्णिया में गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत

पूर्णिया जिले के भवानीपुर नगर पंचायत के यादव टोला वार्ड 3 में भी हादसा हुआ. यहां चापाकल के नजदीक में बने गढ्ढे में डूबने से एक साल के मासूम बच्चे की मौत हो गयी. टोला निवासी राजकुमार यादव का बेटा नवनीत कुमार इस हादसे का शिकार तब बना जब रविवार दोपहर में उसके घर में सभी लोग सोए थे. मासूम नवनीत चापाकल के नजदीक बने गढ्ढे में चला गया और वहां जमा हुए पानी में डूबकर उसकी मौत हो गयी. जब लोग चापाकल के पास पानी लाने गए तो मासूम के शव को देखा.

Read more

Local News