बिहार में आज मौसम ने करवट ली है. 38 जिलों में तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर-पश्चिमी इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का खतरा है, सावधान रहें.
बिहार में मौसम का मिजाज आज पूरी तरह बिगड़ सकता है. राज्य के 38 जिलों के लिए आज रविवार को आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने इनमें से 26 जिलों को ऑरेंज और 12 जिलों को यलो अलर्ट में रखा है. खासकर उत्तर और पश्चिम बिहार के जिलों में आज का दिन बेहद संवेदनशील माना जा रहा है.
उत्तर-पश्चिम बिहार में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी का अनुमान
पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और सारण जैसे जिलों में आज दोपहर से मौसम का अचानक पलटना तय माना जा रहा है. इन इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं. इसके साथ ही वज्रपात और तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
मध्य और दक्षिण बिहार भी अलर्ट पर
पटना, नालंदा, नवादा, गया, जहानाबाद जैसे मध्य व दक्षिणी जिलों में भी 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में बिजली गिरने की आशंका भी बनी हुई है.
बीते 24 घंटे तीन जिलों में झमाझम बारिश, दो में गर्मी का कहर
शनिवार को औरंगाबाद में तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने लोगों को परेशान किया. बांका और लखीसराय में भी झमाझम बारिश दर्ज की गई. वहीं, दूसरी ओर गया और रोहतास में लू जैसा मौसम बना रहा. गया में तापमान 41.9 डिग्री और रोहतास में 41 डिग्री दर्ज किया गया.
चार दिनों तक जारी रह सकता है खतरा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर और पूर्वी बिहार में बने चक्रवातीय सिस्टम के कारण अगले चार दिनों तक पूरे राज्य में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति बनी रह सकती है. लोगों को बिना वजह घरों से बाहर न निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.
सावधान रहें, सुरक्षित रहें
राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखा है. खेतों में काम कर रहे किसानों, खुले में रहने वाले मजदूरों और बिजली के खंभों के आसपास मौजूद लोगों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है.