Friday, April 25, 2025

बिहार में अगले 24 घंटे में होगी भयंकर बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share

बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी है. राज्य के 15 जिले लू की चपेट में हैं और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने 26 अप्रैल तक लू के हालात बने रहने की चेतावनी दी है, हालांकि इसके बाद राहत के आसार जताए गए हैं.

बिहार इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. राज्य के 15 से अधिक जिले झुलसाने वाली लू की चपेट में आ गए हैं, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है. राजधानी पटना समेत बक्सर, गया, डेहरी, औरंगाबाद, भोजपुर और सीवान जैसे जिलों में गर्म हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह स्थिति 26 अप्रैल तक बनी रहेगी.

गुरुवार को सबसे अधिक तापमान गया में दर्ज किया गया, जहां पारा 42.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, बक्सर और डेहरी में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. राजधानी पटना भी गर्मी से बेहाल है, जहां अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री रहा. हालांकि, राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान मधेपुरा में 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि यहां का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रहा.

26 अप्रैल से आंधी, बारिश और ठनका का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राहत की उम्मीद 26 अप्रैल की रात से है. इस दिन से पूर्वा हवा चलेगी, जिससे हवा में नमी की मात्रा बढ़ेगी और तापमान में गिरावट आएगी. 26 से 30 अप्रैल के बीच राज्य में आंधी, बारिश और ठनका गिरने की संभावना जताई गई है. कई इलाकों में 10 से 50 एमएम तक बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट

सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. गर्मी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दोपहर में घर से बाहर नहीं निकलने, हल्के और सूती कपड़े पहनने, अधिक पानी पीने और धूप में सिर ढकने की सलाह दी है.

Read more

Local News