बिहार सरकार ने जमीन आवंटन की कर दी पुष्टि. इस जिले को मिला प्रोजेक्ट. पढ़ें पूरी खबर.
नई दिल्ली : रिलायंस ने बिहार में एक हजार करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है. कंपनी अपने कैंपा ब्रांड के लिए बॉटलिंग संयंत्र खोलेगी. गुरुवार को कंपनी ने यह जानकारी दी है. इसे बिहार के बेगूसराय में खोला जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का लगातार विस्तार हो रहा है. इसी कड़ी में कंपनी ने कैंपा ब्रांड को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्सट्स लि. के तहत कंपनी कैंपा का नया बॉटलिंग प्लांट स्थापित करेगी.
इसे बेगुसराय में 35 एकड़ जमीन पर खोला जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार जमीन की पहचान कर ली गई है और प्लांट स्थापित करने से लेकर अन्य कामकाज के लिए कंपनी लगभग 1000 करोड़ का निवेश करेगी.
रिलायंस कंपनी के इस फैसले की बिहार सरकार ने भी पुष्टि कर दी है. बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथरिटी ने खुद सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है. ऑथरिटी ने बताया कि रिलायंस के ईपीआईसी एग्रो प्रोडक्ट लि. को जमीन आवंटित की गई है. यह कैंपा कोला का प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन करेगी.
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बेगुसराय स्थित यह प्लांट बॉटलिंग और मैन्युफैक्चरिंग, दोनों काम करेगी. यह कैंपा कोला की स्ट्रैटेजी का हिस्सा है. कंपनी ईस्टर्न और उसके बाद नॉर्थ ईस्ट के क्षेत्रों को प्राथमिकता में रख रही है. यही वजह है कि कंपनी ने बिहार में इस यूनिट को खोलने का फैसला किया. इससे पहले कंपनी असम में इसी तरह के प्लाटं की शुरुआत कर चुकी है.
इसी साल सात फरवरी को रिलायंस ने गुवाहाटी में कैंपा के नए प्लांट की शुरुआत की थी. माना जा रहा है कि कंपनी भारत में पहले से स्थापित ब्रांड पेप्सी और अन्य ब्रांडों को कड़ी चुनौती देगी.
रिलांयस ने अगस्त 2022 में कैंपा कोला का अधिग्रहण किया था. इसके बाद कंपनी का फोकस इसके प्रोडक्शन, सप्लाई और लॉजिस्टिक नेटवर्क पर है. कंपनी आवश्यक बुनियादी ढांचा स्थापित करके देश भर में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है.