Friday, February 28, 2025

 बिहार पुलिस के लिए वीडियो वायरल होना भारी पड़ रहा है. किसी को तालिबानी सजा देना तो किसी को रील्स बनाना महंगा पड़ गया. सस्पेंड किए गए.

Share

 बिहार में आम से लेकर खास लोगों के लिए वायरल वीडियो आफत बन रही है. खासकर सरकारी कर्मियों के लिए उनसे जुड़े वायरल वीडियो उन्हें और मुश्किल में धकेल रहे हैं. असर उनकी नौकरी पर पड़ती है. अगर उनके किसी कारनामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए तो फिर उसकी परेशानी भी तेजी से बढ़ती है. ऐसे ही कुछ ताजे मामले सामने आए हैं जिसमें पुलिसकर्मी भी नपे हैं.

कटिहार में पुलिस का बर्बर चेहरा दिखा, वीडियो वायरल होने पर हुए सस्पेंड

कटिहार जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पोठिया पुलिस की गाड़ी से उतरे पुलिसकर्मी एक आदिवासी युवक को सरेआम बीच सड़क पर गिराकर डंडे से पीट रहे हैं. एक के बाद एक करके उसे तीन से चार पुलिसकर्मी व वाहन चालक पीटते दिख रहे हैं. उसे घसीटते हुए लेकर गए. जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस की किरकिरी हुई और थाने के वाहन चालक समेत दोषी पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज हुआ. दोषी पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए.

वर्दी पहनकर रील्स बनाने वाली महिला दारोगा सस्पेंड

पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाने में तैनात एक महिला दारोगा प्रियंका गुप्ता ऑन ड्यूटी वर्दी पहनकर गानों पर रील्स बनाती दिखी. सोशल मीडिया पर जब प्रशिक्षु दारोगा ने वीडियो पोस्ट किए तो यह वायरल होने लगा. जिसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात एक्शन में आ गए और महिला दारोगा को सस्पेंड कर दिया. दरअसल, वर्दी पहनकर वीडियो और रील्स बनाने की मनाही पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी है.

बेतिया में घूसखोर दारोगा सस्पेंड

बेतिया में एक दारोगा केस डायरी बदलने के बदले 15 हजार रुपए घूस मांग रहा था. इसका वीडियो किसी ने चोरी-छिपे बना लिया. जिसके बाद साठी थाने में तैनात आरोपी दारोगा पवन सिंह की मुश्किल बढ़ गयी. एसपी डॉ. शौर्य सुमन के पास शिकायत पहुंची. वीडियो देखकर एसपी ने जांच शुरू करवायी. जांच में दारोगा दोषी पाए गए तो उसे सस्पेंड कर दिया गया.

सासाराम में बीडीओ कार्यालय में ‘डांस-लीला’ की जांच

सासाराम में महाशिवरात्रि की रात बीडीओ के कार्यालय में महिला डांसरों का कार्यक्रम करवा दिया गया. इसका वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद एसडीएम डेहरी ने जांच टीम बनायी. टीम को वीडियो की जांच करके रिपोर्ट सौंपना है. अब सरकारी कार्यालय परिसर में डांस आयोजन करवाने और उसमें शामिल होने वालों के पसीने छूट रहे हैं.

Read more

Local News