Monday, January 27, 2025

बिहार के लाल सुशील को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, BSF में इस पद पर दे रहे हैं सेवा

Share

 जम्मू में तैनात बीएसएफ के उप कमांडेंट सुशील कुमार उपाध्याय को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) से सम्मानित किया जाएगा. सुशील बिहार के रोहतास जिले के दरिहट क्षेत्र के मौडिहां गांव के रहने वाले हैं.

जम्मू में तैनात बीएसएफ के उप कमांडेंट सुशील कुमार उपाध्याय को गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उनकी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की वजह से मिल रहा है. जिसके कारण वे लगातार उन्नति करते रहे हैं और वर्तमान में उप कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं. सुशील बिहार के रोहतास जिले के दरिहट क्षेत्र के मौडिहां गांव के रहने वाले हैं.

पहले भी मिल चुका है राष्ट्रपति से सम्मान

सुशील कुमार उपाध्याय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सोन बांध उच्चतर विद्यालय इंद्रपुरी से पूरी की है. उसके बाद वे 1987 में बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर अपनी सेवा शुरू की. इससे पहले 2018 में उन्हें सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेधावी पदक से सम्मानित किया जा चुका है. इस उपलब्धि की खबर से उनके परिवार में खुशी का माहौल है और सभी सदस्य एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस खुशी को साझा कर रहे हैं.

बिहार के 9 पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार पुलिस के नौ अफसरों को राष्ट्रपति पदक दिया जाएगा. विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के लिए दिए जा रहे इन पदकों के लिए जिन पुलिसकर्मियों का चयन हुआ है. उनमें अपर पुलिस महानिदेशक कस्सी सुहिता अनुपम और डीएसपी अनिल कुमार को विशिष्ट सेवा के लिए पुरस्कार दिया जा रहा है. जबकि कमांडेंट हरि मोहन शुक्ला, एसपी संजय कुमार और मनोज कुमार, सब-इंस्पेक्टर जय प्रकाश, सब-इंस्पेक्टर संजीत कुमार, सब-इंस्पेक्टर शशिकांत और एएसआइ अमितेश कुमार उपाध्याय को सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया जा रहा है.

Read more

Local News