Sunday, May 18, 2025

 बिहार के इन 4 जिलों में होगी भयकंर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Share

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक अगले तीन घंटे के दौरान नालंदा, पूर्णिया, किशनगंज और जहानाबाद के लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने के लिए कहा है.

करीब 15 दिनों तक भीषण गर्मी के बाद रविवार सुबह से ही मौसम में थोड़ी नमी देखी जा रही है. बिहार के कई जिलों में पिछले कई घंटों के दौरान हल्की से लेकर तेज बारिश देखने के लिए मिली है. इसी कड़ी में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 4 जिलों में अगले तीन घंटे के दौरान तेज बारिश होने की संभावना जताई है.

इन जिलों में होगी बारिश

पटना मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, अगले दो से तीन घंटे के दौरान नालंदा, पूर्णिया, किशनगंज और जहानाबाद जिले के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. बारिश के दौरान ठनका गिरने की संभावना है. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, बारिश के दौरान 50 से 60 किमी प्रतिघंटी की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.

मध्य और दक्षिण बिहार भी अलर्ट पर

पटना, नालंदा, नवादा, गया, जहानाबाद जैसे मध्य व दक्षिणी जिलों में भी 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में बिजली गिरने की आशंका भी बनी हुई है.

बीते 24 घंटे तीन जिलों में झमाझम बारिश, दो में गर्मी का कहर

शनिवार को औरंगाबाद में तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने लोगों को परेशान किया. बांका और लखीसराय में भी झमाझम बारिश दर्ज की गई. वहीं, दूसरी ओर गया और रोहतास में लू जैसा मौसम बना रहा. गया में तापमान 41.9 डिग्री और रोहतास में 41 डिग्री दर्ज किया गया.

Read more

Local News