पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतवानी जारी करते हुए बिहार के 2 जिलों में अगले 3 घंटे आंधी-तूफान, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इन जिलों में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के औरंगाबाद, नालंदा जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 40-50 कि. मी. प्रति घंटे तक) के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई है.

एहतियात बरतने की दी सलाह
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. खुले में हो तो बिना देर किये किसी पक्के और मजूबत मकान में छिप जाएं. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. यहां बिजली गिरने का खतरा ज्यादा रहता है.
13 मई को कैसा रहेगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बिहार में 13 मई को मौसम का काफी गर्म रहेगा. पूरे राज्य में दिन के तापमान में भारी वृद्धि होने की संभावना है और कई जिलों में लू जैसे हालात बन सकते हैं. तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग ने खास तौर पर दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.
इसके अलावा, उत्तरी और पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में गरज-तड़क के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रह सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को बिजली गिरने और तेज हवा के चलते सतर्क रहने को कहा है और खुले स्थानों से बचने की हिदायत दी है