Thursday, March 13, 2025

बिहार के अररिया में गांजा तस्कर को पकड़ने गए दारोगा की मौत, बदमाश को छुड़ाने में हुई धक्का-मुक्की में गयी जान

Share

बिहार के अररिया में एक बदमाश को पकड़ने गए दारोगा की मौत हो गयी. बदमाश को छुड़ाने के लिए उसके समर्थकों ने धक्का-मुक्की की जिसमें दारोगा की मौत गिरने से हो गयी.

अररिया जिले में एक पुलिस पदाधिकारी की संदिग्ध हालत में मौत से सनसनी फैली हुई है. छापेमारी करने गए फुलकाहा थाना में तैनात ASI राजीव रंजन मल की मौत हो गयी. एक कुख्यात गांजा तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गयी जिसमें एएसआइ नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गयी.

छापेमारी करने गए, मौत कैसे हुई?

अररिया जिले के फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन मल की संदेहास्पद मौत हुई है. एएसआई का शव सदर अस्पताल अररिया में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एएसआई मुंगेर निवासी राजीव रंजन मल के पिता का नाम अनिल मल बताया जाता है. उनकी ज्वाइनिंग 2007 में हुई थी. बताया जा रहा है कि राजीव रंजन मल फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में छापामारी करने देर रात को गये थे.

मुखिया की बेटी की शादी में पहुंचा था गांजा तस्कर

मिल रही जानकारी के अनुसार, पोसदाहा पंचायत की मुखिया कंचन देवी पति सुभाष यादव की बेटी की शादी हो रही थी. शादी समारोह में गांजा और शराब तस्करों का भी जमावड़ा लगा हुआ था. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात गांजा तस्कर अनमोल यादव भी शादी में शामिल हुआ है. जिसके बाद फुलकाहा थानाध्यक्ष दलबल के साथ अनमोल यादव को पकड़ने पहुंचे थे.

धक्का-मुक्की में नीचे गिर गए एसएसआई, मौत

पुलिस ने गांजा तस्कर अनमोल यादव को गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन इस दौरान शादी समारोह में शामिल उसके समर्थकों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस के कब्जे से अनमोल यादव को छुड़ा लिया गया. इस दौरान धक्का-मुक्की में एएसआइ राजीव मल गिर गए और उनकी हालत बिगड़ गयी. अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

एसपी भी पहुंचे अस्पताल

हालांकि सदर अस्पताल में फुलकाहा पुलिस व अररिया नगर थाना अध्यक्ष के अलावा कोई वरीय पदाधिकारी नहीं दिखे. वहीं कुछ देर बाद एसपी अंजनी कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे. दूसरी तरफ जानकारी मिली कि बेटी का सिंदूरदान होने के बाद मुखिया पति सुभाष यादव समेत आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने देर रात ही हिरासत में ले लिया.

एसपी ने मौत को बताया हादसा

एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि नरपतगंज निवासी एक अपराधी अनमोल यादव के आने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. अपराधी को पुलिस ने पकड़ भी लिया था. लेकिन इस दौरान अपराधी के सहयोगी ग्रामीणों ने उसे पुलिस के कब्जे से छुड़वा लिया. इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की हुई. जिसमें एएसआइ राजीव मल अचेत होकर गिर गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गयी. एसपी ने पीटकर हत्या किए जाने की बात को खारिज किया

Read more

Local News