Sunday, April 20, 2025

बांसजोर के मजदूर की भुवनेश्वर में मौत

Share

जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के रामजड़ी नवाटोली निवासी 50 वर्षीय मतलू समद की मौत रविवार की सुबह छह बजे के करीब ओड़िशा के भुवनेश्वर में हो गयी. वह मजदूरी का काम कर रहा था, तभी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. मामले की जानकारी जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो को मिली. इसके बाद जिप सदस्य ने श्रम विभाग को इसकी सूचना दी. बताया जा रहा है कि परिजन काफी गरीब परिवार से हैं तथा आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा आर्थिक सहायता के लिए कार्रवाई की जा रही है.

रेलवे ट्रैक के पास मिला महिला का शव

जलडेगा. प्रखंड के ओड़गा ओपी क्षेत्र के हटिया-बंडामुंडा रेल खंड के परबा टोनिया से ओड़गा रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 548/27-29 कुटुंगिया लोमगा टोली के समीप रेलवे ट्रैक के निकट से लगभग 50 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. ग्रामीणों के अनुसार उक्त महिला को क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया था. शव के समीप एक कंबल भी मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि रात्रि में किसी ट्रेन के धक्के से मौत हो गयी है. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया गया. इधर, ओड़गा व रेलवे पुलिस शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

Read more

Local News