बिहार में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी का जन्मदिन भूलना इस कदर महंगा पड़ा कि पत्नी ने उसे बैट से मारकर जख्मी कर दिया और वो अस्पताल में भर्ती हुआ.
अपनी पत्नी को समय पर बर्थडे विश नहीं करना बिहार में एक पति को महंगा पड़ गया. उसकी पत्नी ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया. क्रिकेट बैट से प्रहार करके उसके सिर को फोड़ डाला. इतना ही नहीं, पति की अंगुली भी पत्नी के हमले में फ्रैक्चर हो गयी. पत्नी के जन्मदिन पर पति की हालत ऐसी हो गयी कि आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया. मामला मुजफ्फरपुर के अहियारपुर थाना क्षेत्र का है.
अस्पताल पहुंचा पति, पत्नी का जन्मदिन भूलना पड़ा महंगा
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में जख्मी का इलाज कराया गया. बताया जा रहा है कि पत्नी ने अपने पति पर हमला इसलिए कर दिया क्योंकि वो इस बात से नाराज थी कि पति ने उसे जन्मदिन की बधाई नहीं दी. जबकि युवती के मायके से फोन आया और मायके वालों ने जन्मदिन की बधाई उसे दे दी.
बहन को दे दी थी बधाई, पत्नी का जन्मदिन भूला तो हुआ बवाल
मिली जानकारी के अनुसार, युवती के पति ने दो दिन पहले अपनी बहन को जन्मदिन की बधाई दी थी. उसकी बहन का जब जन्मदिन आया तो उसने सोशल मीडिया पर स्टोरी तक डालकर बहन को बर्थडे विश किया लेकिन उसकी पत्नी का जब जन्मदिन आया तो वह भूल गया. इसके बाद उसकी पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
पत्नी ने क्रिकेट बैट सिर पर मारा
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले इस बात को लेकर बहस छिड़ी. उसके बाद गुस्साई पत्नी ने पास में रखा क्रिकेट बैट उठाया और पति के सिर पर दे मारा. जिससे उसके पति का सिर फट गया. उसने खुद को बचाने की कोशिश की तो उसके दाहिने हाथ की एक अंगुली भी टूट गयी. घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज कराया गया.
पति बताता रहा पारिवारिक मामला
इस पूरी घटना पर पति कुछ बताने से इंकार करता रहा. वो इसे पारिवारिक मामला बताते रहे. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटे-मोटे झगड़े होते रहते थे. लेकिन पत्नी की जन्मदिन पर विवाद अधिक बढ़ गया.