Tuesday, March 25, 2025

बरियारपुर में युवक की बाइक बिजली पोल से टकराई, एक की मौत, दूसरा घायल

Share

राष्ट्रीय उच्च पथ-80 बरियारपुर-सुल्तानगंज मार्ग में शनिवार की देर रात खड़गपुर के गालिमपुर से सती मेला देखकर लौट रहे फुलकिया कल्याणपुर स्थित शिव मंदिर के समीप एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल प्रतिनिधि, बरियारपुर. राष्ट्रीय उच्च पथ-80 बरियारपुर-सुल्तानगंज मार्ग में शनिवार की देर रात खड़गपुर के गालिमपुर से सती मेला देखकर लौट रहे फुलकिया कल्याणपुर स्थित शिव मंदिर के समीप एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के जहांगीर निवासी 31 वर्षीय शशि कुमार बताया जाता है, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि जहांगीर निवासी शशि कुमार व आशीष कुमार बुलेट मोटर साइकिल से गालिमपुर सती मेला देखने गया था. रात में वापस अपना घर लौटने के क्रम में फुलकिया कल्याणपुर मोड़ के समीप मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गयी और एक बिजली पोल में टक्कर मार दी. इससे मोटर साइकिल पर सवार शशि कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि मोटर साइकिल के पीछे बैठा आशीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बरियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में भर्ती कराया. जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाइक परखचे उड़ गये. मृतक दो भाई व दो बहन में सबसे छोटा था. इस मामले में मृतक के भाई रवि कुमार ने बरियारपुर थाना में आवेदन दिया है. वहीं थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि यूडी केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Table of contents

Read more

Local News