Thursday, January 23, 2025

बरवाडीह अंचल निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, एक लाख रुपये मांग रहा था घूस

Share

लातेहारः जिले के बरवाडीह अंचल में पदस्थापित अंचल निरीक्षक सुरेश राम को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सुरेश राम पर एक महिला ने जमीन का दाखिल खारिज के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. इसी मामले में सुरेश राम रिश्वत ले रहा था जिसे निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

एक लाख रुपये की मांगी थी रिश्वत

दरअसल बरवाडीह की एक महिला ने एसीबी पलामू की टीम से शिकायत की थी कि अंचल निरीक्षक सुरेश राम के द्वारा जमीन के कागजात बनाने के एवज में उनसे 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है. पैसे नहीं देने के कारण उसका काम नहीं हो पा रहा है.

एसपी के निर्देश पर टीम का गठन

शिकायत के बाद एसीबी पलामू के एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर निगरानी की एक टीम बनी और पूरे मामले की अपने स्तर से छानबीन की. जब मामला पूरी तरह सत्य पाया गया तो एसीबी की टीम ने आरोपी सुरेश राम को रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई. गुरुवार को एसीबी की टीम ने महिला को केमिकल लगे पैसे देकर सुरेश राम के पास भेजा. आरोपी ने जैसे ही पैसे अपने हाथ में लिए वैसे ही एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

रिश्वतखोरों पर होगी कड़ी कार्रवाई- एसपी

इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए एसीबी के एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि आरोपी द्वारा एक महिला को जमीन के काम के बदले लगातार परेशान किया जा रहा था और रिश्वत मांगी जा रही थी. एसीबी की टीम ने उसे गुरुवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.

रिश्वत लेने वालों पर कोई दया नहीं

एसपी अंजनी अंजन ने यह भी कहा कि रिश्वतखोरों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा. जनता को रिश्वत के लिए परेशान करने वाले लोगों के खिलाफ निगरानी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि कोई रिश्वत मांगे तो इसकी सूचना निगरानी की टीम को दें. रिश्वत मांगने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more

Local News