Monday, May 19, 2025

फार्म व्यवसायी का बागमती नदी से शव बरामद, FSL टीम ने की घटनास्थल की जांच, खंगाला गया CCTV फुटेज

Share

गरहां थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर भूसाही चौक से भुताने जाने वाली सड़क पर भूसाही में पुरानी बागमती नदी की धार में एक आदमी का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान गरहां थाना क्षेत्र की लोहसरी पंचायत के भगवानपुर घोंचा गांव के मोहना टोला निवासी नंदकिशोर साह के 36 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार साह उर्फ वकील साह के रूप में हुई है.

बोचहां;, गरहां थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर भूसाही चौक से भुताने जाने वाली सड़क पर भूसाही में पुरानी बागमती नदी की धार में एक गल्ला, उर्वरक सह पोल्ट्री फाॅर्म एवं किराना व्यवसायी का शव सोवमार की सुबह उपलाते देखा गया. शौच करने गये लोगों ने शव देखकर शोर मचाया, जिसके बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की शिनाख्त करायी.

वकील साह के रूप में हुई मृतक की पहचान 

मृतक की पहचान गरहां थाना क्षेत्र की लोहसरी पंचायत के भगवानपुर घोंचा गांव के मोहना टोला निवासी नंदकिशोर साह के 36 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार साह उर्फ वकील साह के रूप में हुई है. संदेहास्पद स्थिति में व्यवसायी की मौत होने से लोगों का आक्रोश बढ़ गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटनास्थल से पुलिस ने एक साइकिल भी बरामद की है. वहीं व्यवसायी के मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस काॅल डिटेल्स खंगालने में जुट गयी है. पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिंदुओं पर जांच तेज कर दी गयी है.

चार बजे सुबह घर से निकला था, दूसरे दिन चार बजे नदी में मिला शव

सोमवार को मृत व्यवसायी के पिता नंदकिशोर साह ने पुलिस को बताया कि मुकेश कुमार साह उर्फ वकील साह रविवार की सुबह चार बजे अपने घर मोहना टोला से हाफ पैंट और शर्ट में साइकिल से निकला था. इस दौरान वह मोबाइल भी घर पर ही छोड़ दिया था. जबकि वह सात से आठ बजे के बीच सुबह में सोकर जगता था. घर से निकलने के बाद कुछ लोगों ने रास्ते में देखा कि बाइक सवार दो लोग उसे बाइक पर बीच में बैठा लिया. रविवार दोपहर तक घर नहीं लौटने पर आवेदन पुलिस को दिया गया और जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी. साथ ही परिजन भी खोजबीन में जुट गये. लेकिन कहीं पता नहीं चला ठीक 24 घंटे पूरे होते ही सोमवार की सुबह उसका शव नदी में उपलाते देख शौच करने गये लोगों ने देखा और शोर मचाया. इसके बाद घर लोग घटनास्थल पर पहुंच कर शव की पहचान की. सूचना के बाद पुलिस गांव आयी थी और फिर लौट गयी. मुकेश (मृतक) चार पार्टनर के साथ मिलकर मोतीपुर और भूसाही में पोल्ट्री फार्म चलाता था़ साथ ही भूसाही बाजार पर उर्वरक की दुकान और पटियासा में गल्ला का व्यवसाय करता था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा मौत के कारण का पता 

थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि दो जगह सीसीटीवी फुटेज देखा गया है, जिसमें व्यवसायी (मृतक) रेंजर साइकिल से जाते दिख रहा है. बिना मोबाइल और चप्पल के ही घर से निकला था. घटनास्थल से साइकिल बरामद हुई है. वहीं एफएसएल की टीम बुलाकर जांच करायी गयी है. मृतक कर्ज में डूबा हुआ था. इसलिए प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. मोबाइल की सीडीआर मंगवायी गयी है. घर से निकलने से पहले जिस-जिस नंबर से बात की थी, वह डिलीट है. वह कभी साइकिल से नहीं निकलता था. फिर किसका कॉल आने पर वह साइकिल से निकला था, यह जांच के बाद ही पता चलेगा वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा.

फाइल फोटो

Read more

Local News