साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर जसीडीह के रायडीह गांव के समीप घोरलास जंगल में छापेमारी की. इस दौरान दो किशोर समेत छह साइबर आरोपितों को पकड़ा गया
देवघर .साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर जसीडीह के रायडीह गांव के समीप घोरलास जंगल में छापेमारी की. इस दौरान दो किशोर समेत छह साइबर आरोपितों को पकड़ा गया. ये सभी फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से साइबर ठगी कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को कोर्ट में पेश कराया गया और कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं निरुद्ध किशोरों को जेजे बोर्ड में पेश कराया गया. बोर्ड के निर्देश पर दोनों किशोरों को बाल सुधार गृह पहुंचा दिया गया. पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार आरोपितों में सारवां थाना क्षेत्र के जारा गांव निवासी मंटू दास, मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पंचरुखी गांव निवासी मकसूद अंसारी, करौं थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी मंटू यादव व देवीपुर थाना क्षेत्र के तिलौना गांव निवासी अंशु कुमार दास शामिल हैं. पूछताछ के क्रम में आरोपितों ने बताया कि ये लोग मुख्य रूप से पीएम किसान योजना के लाभुकों को फोन कर योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर फर्जी लिंक भेजकर ठगी का शिकार बनाते थे. वहीं फर्जी फोन-पे व पेटीएम का कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों को कैश बैक व इनाम मिलने का झांसा देकर ठगी करते थे. इन आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने सात मोबाइल सहित 12 सिमकार्ड जब्त किये हैं. जांच में इन लोगों के पास से बरामद जब्त मोबाइल नंबरों के खिलाफ जेएमआइएस पोर्टल पर शिकायतें मिली हैं. छापेमारी टीम में साइबर थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद सिन्हा सहित एसआइ प्रफुल्ल कुमार मांझी व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. ॰जसीडीह के रायडीह गांव के समीप घोरलास जंगल में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी ॰सात मोबाइल सहित 12 सिमकार्ड जब्त ॰जब्त मोबाइल नंबरों के खिलाफ जेएमआइएस पोर्टल पर मिली ऑनलाइन शिकायतें
