Tuesday, January 27, 2026

प्रेम-प्रसंग में शादीशुदा युवती की धारदार हथियार से हत्या कर दी……..

Share

प्रेम प्रसंग में शादीशुदा युवती की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी फरार, बहन ने बताई पूरी घटना

बांका जिले में प्रेम-प्रसंग में शादीशुदा युवती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात इस घटना को अंजाम दिया गया. सुबह शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया. फिलहाल, पुलिस पूरी घटना की छानबीन में जुटी है.

 बिहार के बांका जिले में 25 साल की शादीशुदा युवती की प्रेम प्रसंग में हत्या कर दी गई. घटना बाराहाट थाना इलाके के तुरडीह गांव की है. रविवार की रात युवती की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई. युवती का शव गांव के पास समदा बहियार से पुलिस ने सोमवार को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. घटना के बाद हत्या का आरोपी विजय मंडल का बेटा छोटू कुमार मंडल फरार बताया जा रहा है. आरोपी के घर में ताला बंद है.

घटना को लेकर युवती की छोटी बहन ने बताया, उसकी बड़ी बहन का आरोपी के साथ पिछले 4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घटना की रात वह बहन से मिलने आया था. उसकी बहन को खेत की तरफ ही बुलाया था. छोटी बहन ने बताया कि कुछ दूर तक वह भी बहन को पहुंचाने गई थी. देर होने पर वह घर चली आ गई. रात 3 बजे तक उसकी बहन घर नहीं लौटी थी. इसके बाद उसे नींद आ गई. सुबह हुई तो उसे बहन की हत्या की जानकारी मिली.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह में जब कुछ ग्रामीण खेत की ओर गए तो युवती की खून से लथपथ लाश धान के कटे हुए खेत में देखकर शोर मचाना शुरू किया. युवती के गले में धारदार हथियार से बने जख्म के निशान थे. घटना की जानकारी युवती के पति के साथ-साथ अन्य परिजनों को दी गई. मां रेखा देवी, पिता गुज्जर दास, ससुर शुक्र दास के साथ अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. इस बीच बौसी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा के साथ-साथ बाराहाट थानाध्यक्ष महेश गुप्ता और भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची.

पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल के पास पहुंचकर उस एरिया को सील कर दिया और एफएसएल टीम को इसकी जानकारी दी. करीब डेढ़ घंटे के बाद भागलपुर से पहुंची एफएसएल टीम ने बारीकी से शव के साथ-साथ घटनास्थल का मुआयना कर खून के सैंपल जांच के लिए ले गई. घटनास्थल के पास से पुलिस ने घड़ी के अलावा दो शॉल और अन्य चीज बरामद की है. एफएसएल टीम की मौजूदगी में महिला पुलिस पदाधिकारी ने अंदरुनी जांच भी की. आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले महिला के साथ शारीरिक संबंध भी बनाये गये हो.

क्या कहते हैं पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी?

इस संबंध में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया गला रेतकर हत्या की बात सामने आ रही है. एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है. जल्द ही पूरा मामला सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं.

Read more

Local News