Tuesday, April 22, 2025

प्रधानमंत्री मोदी की सऊदी अरब की यात्रा आज से शुरू हो गई. इस यात्रा से दोनों देशों के संबंध और मधुर होने की उम्मीद है.

Share

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर को सऊदी अरब पहुंच गए. प्रधानमंत्री अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब की यात्रा पर गए हैं. यह उनका दो दिवसीय यात्रा है. इस दौरान वह क्राउन प्रिंस के साथ अहम बैठकों में शामिल होंगे.

पीएम मोदी का विशेष विमान सऊदी अरब सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने पर आसमान में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. सऊदी अरब के कई फाइटर जेट उन्हें एस्कॉर्ट करते दिखे. ऐसा लग रहा था मानों पीएम मोदी का स्वागत कर रहे हों.

2014 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब और खाड़ी देशों के साथ भारत के संबंधों की दिशा बदल दी है. 2016 और 2019 में पहले की यात्राओं के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा होगी. उनसे पहले के सभी प्रधानमंत्रियों ने सात दशकों में तीन बार सऊदी अरब का दौरा किया. यह खाड़ी क्षेत्र के किसी देश की उनकी 15वीं यात्रा भी है.

उन्होंने प्रस्थान-पूर्व बयान में कहा, ‘आज, मैं क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री, महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी साम्राज्य की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जा रहा हूं.’ भारत सऊदी अरब के साथ अपने दीर्घकालिक और ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देता है. इससे हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच दोस्ती और पक्की हुई. साथ मिलकर रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप प्रगति हुई.

उन्होंने कहा, ‘क्षेत्रीय शांति, समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए हमारी साझा रुचि और प्रतिबद्धता है.’ सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को अपना ‘भाई’ बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह पिछले एक दशक में सऊदी अरब की मेरी तीसरी यात्रा होगी. इस ऐतिहासिक शहर जेद्दा की पहली यात्रा होगी. मैं रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक में भाग लेने और 2023 में मेरे भाई महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत की अत्यंत सफल राजकीय यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं.’

PM Modi emplanes for Saudi Arabia on 2-day visit

Read more

Local News