Sunday, May 25, 2025

पोस्टमार्टम के बाद घर भी नहीं लाया गया शव, टाटा स्टील के अधिकारी समेत पूरे परिवार का हुआ अंतिम संस्कार

Share

चित्रगुप्त नगर में टाटा स्टील के अधिकारी कृष्ण कुमार समेत उनके पूरे परिवार के आत्महत्या करने के बाद कल शनिवार को सभी का अंतिम संस्कार किया गया. सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने घर न ले जाकर सीधे पार्वती घाट पहुंचाया.

 सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर में टाटा स्टील के अधिकारी कृष्ण कुमार समेत उनके पूरे परिवार के आत्महत्या करने के बाद कल शनिवार को सभी का अंतिम संस्कार किया गया. सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने घर न ले जाकर सीधे पार्वती घाट पहुंचाया. जहां पूरे परिवार का अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जायेगी. मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.

पड़ोसियों को नहीं थी कोई खबर

इधर शनिवार को मृतक के घर का माहौल पूरी तरह सन्नाटे में डूबा रहा. घर पर कोई सदस्य भी नहीं था. इधर घटना के संबंध में पड़ोसियों ने बताया कि इस बारे में किसी को कोई खबर नहीं थी, सुबह अखबार से घटना की जानकारी हुई. पूरे परिवार के आत्महत्या करने की खबर सुन हर कोई हैरान-परेशान हो गया. मोहल्ले में दिनभर घटना की चर्चा होती रही.

सुसाइड नोट में चौंकाने वाली बात

टाटा स्टील के सीनियर मैनेजेर ने अपने परिवार के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. टाटा स्टील के सीनियर मैनेजेर कृष्ण कुमार (40) ने अपनी पत्नी डॉली देवी (35) और अपनी दो बेटियों के साथ यह खौफनाक कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी और आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें ब्लड कैंसर, पारिवारिक कलह और अपने उनकी मौत के बाद बच्चों के भविष्य की चिंता की बात लिखी हुई है.

Read more

Local News