Tuesday, January 27, 2026

पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को विद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ.

Share

Jamshedpur: जिले के बहरागोड़ा के खंडामौदा स्थित पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को विद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ. इस प्रतियोगिता में कुल 7 अंतर-विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया. 


प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. बीनी षाड़ंगी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दिवंगत तरापद षाड़ंगी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया. मंच का संचालन पूर्व शिक्षक मनोरंजन गिरी ने किया. विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को 31 जनवरी को आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव के दौरान सम्मानित किया जाएगा. 

प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मी नारायण जेना, विद्याधर बेरा, मृत्युंजय माईती और ज्योत्स्ना मयी बेरा सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमल पड़िहारी, रतिकांत सीट, मृणाल कांति घोष, और देवाशीष गिरी मौजूद रहे.

Read more

Local News