Saturday, December 13, 2025

पीएम मोदी के सभा स्थल से कुछ ही किमी दूर हुआ भीषण अग्निकांड, करोड़ों का पाइप हुआ राख

Share

आंध्र प्रदेश के अमरावती में पीएम मोदी के सभास्थल से कुछ ही किमी दूर भीषण अग्निकांड में 3.5 करोड़ रु. के पाइप राख हो गए.

अमरावती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल से महज 6 किलोमीटर दूर स्थित वेंकटपालेम एन-7 रोड पर भीषण आग लग गई. यह हादसा आंध्र प्रदेश के अमरावती में पुनर्निर्माण कार्यों के उद्घाटन समारोह के दौरान हुआ. आग लगने से करोड़ों रुपए के एल एंडटी के पाइप जलकर खाक हो गए. प्रधानमंत्री के सभा स्थल से कुछ ही दूर हुए इस अग्निकांड को लेकर लोगों ने गंभीर चिंता जताई है. अब इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. क्या यह मात्र दुर्घटना थी या आग जानबूझकर लगाई गई? क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था? इन कई बिंदुओं को लेकर जांच जारी है.

आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती के निर्माण के लिए रखे गए एलएंडटी के पाइप आग में जल गए. आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग ने मौके पर आग बुझाने के लिए कई दमकल की गाड़ियों को भेजा. इस भीषण आग को लेकर नंदयाला, कादिरी और आसपास के इलाकों से दमकल की कई गाड़ियों को भेजा गया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता काफी कुछ जलकर राख हो गया था.

दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. आग जहां लगी थी, वहां पर 941 पाइप थे. इनमें से कुछ पाइप पूरी तरह से नष्ट हो गए. जले हुए पाइपों की कुल अनुमानित कीमत 3.5 करोड़ रुपये आंकी गई है. इतना ही नहीं आग से राख हुए पाइपों के पास ही 10 करोड़ रुपये के पाइप रखे हुए थे. लेकिन अग्निशमन विभाग ने आग को आसपास के भंडारण क्षेत्रों में फैलने से रोक दिया.

आग लगने के कारणों की जांच के लिए फोरेंसिक टीमों को वहां भेज गया है. विश्लेषण के लिए जले हुए पाइपों और अन्य साक्ष्यों के नमूने इकट्ठा किए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि, अभी तक, किसी भी कंपनी के प्रतिनिधि ने घटना के बारे में औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज नहीं कराई है. अधिकारी आकस्मिक कारणों से लेकर संभावित और जानबूझकर की गई कार्रवाइयों तक सभी कोणों की जांच कर रहे हैं.

Fire Breaks Out in Venkatapalem.

Read more

Local News