Monday, May 19, 2025

पीएम नरेंद्र मोदी अमृत स्टेशन योजना खूंटी के गोविंदपुर रेलवे स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे

Share

खूंटीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को खूंटी जिला के गोविंदपुर रेलवे स्टेशन सहित 103 अमृत भारत स्टेशनों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही झारखंड के राजमहल और शंकरपुर रेलवे स्टेशनों का भी प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाएगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के कुल 57 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास क्षेत्र के रेलवे बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यात्री सुविधाओं को बढ़ाने, पहुंच में सुधार और टिकाऊ डिजाइन को शामिल करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, ये उन्नयन न केवल यात्रा के अनुभव को बढ़ाएंगे बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी योगदान देंगे.

PM Narendra Modi will inaugurate online Amrit Station Scheme Govindpur Railway Station of Khunti

PM Narendra Modi will inaugurate online Amrit Station Scheme Govindpur Railway Station of Khunti

खूंटी के कर्रा प्रखंड क्षेत्र स्थित गोविंदपुर रेलवे स्टेशन यात्री और माल परिवहन के लिए हटिया-बंडामुंडा खंड में महत्वपूर्ण स्टेशन है. बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए रांची डिवीजन के गोविंदपुर स्टेशन का पुनर्विकास रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है. गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट, नवनिर्मित स्टेशन भवन, ग्रीन गार्डन के साथ विकसित सर्कुलेटिंग एरिया, अतिरिक्त वेटिंग हॉल सुविधा और रिजर्व लाउंज, विकसित प्लेटफॉर्म सतह और प्लेटफॉर्म शेल्टर जैसी आधुनिक सुविधाओं का एकीकरण किया गया है.

इसके अलावा दिव्यांगजनों के लिए रैंप, वाटर बूथ और शौचालय, पार्किंग क्षेत्र का विकास, कॉनकोर्स और स्टेशन क्षेत्र में स्थानीय कला पेंटिंग, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए स्पर्शनीय टाइल, स्टेनलेस स्टील बेंचों का प्रावधान, सड़क किनारे नाली और पैदल पथ का निर्माण, बाउंड्री वॉल का निर्माण और प्रवेश द्वार की सुविधा का भी काम शुरू किया गया है.

रांची रेलवे के सीनियर डीसीएम शुचि सिंह ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये जा रहे उद्घाटन कार्यक्रम से संबंधित प्रेस कांफ्रेंस मंगलवार को गोविंदपुर में किया जाएगा. जहां कार्यक्रम से संबंधित पूरी जानकारी दी जाएगी.

Read more

Local News