साइबर अपराधी नये-नये तरीके से आम लोगों को ठग रहे हैं. एक घटना में शातिरों ने इलाज में डॉक्टर से पैसा कम कराने का झांसा देकर तीन लाख की ठगी कर ली.
पटना : पुनपुन के अकौना गांव के रहने वाले अभिमन्यु कुमार को दो लोगों ने उनके पिता के इलाज में डॉक्टर से पैसा कम कराने का झांसा दिया और तीन लाख की ठगी कर ली. इस संबंध में अभिमन्यु ने साइबर थाने में संतोष कुमार व प्रकाश कुमार को आरोपित बनाते हुए केस दर्ज करा दिया है.
क्रेडिट कार्ड से 27 हजार की निकासी
5000 रुपये रिवार्ड प्वाइंट देने का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने बोरिंग रोड निवासी राजकुमार को एक लिंक भेज दिया. उस लिंक पर क्लिक करते ही एक एप डाउनलोड हुआ. उस पर क्रेडिट कार्ड का डिटेल भरते ही खाते से 27 हजार रुपये की निकासी हो गयी.
क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 47 हजार की ठगी
साइबर बदमाशों ने चिरैयाटांड़ निवासी नीरज कुमार को क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया और खाते से 47 हजार रुपये की निकासी कर ली. नीरज कुमार को कॉल करके क्रेडिट कार्ड बढ़ाने का बदमाशों ने झांसा दिया. इसके बाद एक लिंक भेजा. उस लिंक को क्लिक करते ही खाते से निकासी हो गयी. इसी प्रकार, बदमाशों ने श्रीकृष्णापुरी निवासी शुभग अग्रवाल से 1.02 लाख रुपये की ठगी कर ली.
मोबाइल फोन हुआ गुम, खाते से 88,639 रुपये उड़ाये
दानापुर थाने के आरपीएस कॉलेज रोड में रहने वाले मनीष कुमार का मोबाइल फोन गुम हो गया. इसके बाद बदमाशों ने उनके खाते से 88,639 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में मनीष कुमार ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि पटना से प्रयागराज जाने के क्रम में उनका मोबाइल फोन गुम हो गया. इसके बाद उन्होंने अपना सिम कार्ड भी ब्लॉक करा दिया. लेकिन, उसके बाद भी बदमाशों ने खाते से पैसे की निकासी कर ली.
फोन हुआ चोरी और खाते से कर ली नौ हजार रुपये की निकासी
रामकृष्णा नगर इलाके के रहने वाले राधेश्याम शर्मा का मोबाइल फोन चोरी हो गया. इसके बाद उनके खाते से नौ हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. राधेश्याम शर्मा भिखना पहाड़ी के समीप स्थित एक डॉक्टर के क्लिनिक में कंपाउंडर का काम करते हैं. इस संबंध में उन्होंने पीरबहोर थाने में अज्ञात के खिलाफ में केस दर्ज करा दिया है