बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मंगलवार को मीडिया के तमाम सवालों का जवाब दिया. इस दौरान जब उनसे बिहार में सीएम के चेहरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह खुद कह चुके हैं कि 2025 में बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे
बिहार की राजनीति में एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार ही होंगे. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए निशांत कहा, “इस विषय पर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. गृह मंत्री अमित शाह खुद कह चुके हैं कि 2025 में बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे”
राजनीति में आने वाले सवाल को टाल गए निशांत
एनडीए की सीटों को लेकर किए जा रहे दावों पर निशांत कुमार ने भरोसा जताते हुए कहा कि गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा. “एनडीए इस बार 225 से भी ज्यादा सीटें जीतने में सफल होगा,” हालांकि इस दौरान जब उनसे राजनीति में अपनी संभावित एंट्री को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इस विषय पर टिप्पणी करने से परहेज किया. वहीं, नीतीश कुमार की सेहत को लेकर उठ रहे सवालों पर निशांत ने कहा, “पिताजी की तबीयत बिल्कुल ठीक है, 100 प्रतिशत स्वस्थ हैं और वे पूरी तरह से बिहार के विकास में समर्पित हैं.” उन्होंने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि 2025 के चुनाव में एनडीए को 2010 से भी बड़े बहुमत से जिताएं.
नायब सिंह सैनी के बयान ने मचा दिया था तहलका
बता दें कि हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी थी. उन्होंने कहा था कि बिहार चुनाव सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इस पर बिहार बीजेपी को स्पष्टीकरण देना पड़ा. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्थिति साफ करते हुए कहा कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और उनके ही नेतृत्व में अगले पांच वर्षों तक एनडीए की सरकार बिहार में काम करेगी.