मृतक के परिजन ने बताया कि सोनामुखी ड्योढ़ी पर भुट्टा पार्टी हुआ था. उसमें करीब सौ लोग शामिल हुए थे. भुट्टा पार्टी के बाद लगभग सभी घर चले गए. इसके बाद संजय के साथी बहला-फुसलाकर उसे पान खाने के बहाने घर से थोड़ी दूर ले गए और उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि उनके चाचा का किसी से कोई विवाद नहीं था.
मधेपुरा जिला के रतवारा थाना क्षेत्र के सोनामुखी निवासी पूर्व मुखिया पति संजय जायसवाल उर्फ बमबम भगत (50) की अज्ञात अपराधियों ने बुधवार की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की रात लगभग नौ बजे बमबम भगत कुछ लोगों के साथ घर से 100 मीटर की दूरी पर भुट्टा खाकर सड़क पर आये और पान दुकान पर खड़े हुए. आसपास पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधी मोटरसाइकिल से आये ओर संजय जायसवाल को नजदीक से पांच से छह गोली मार दी.
हिरासत में लिए गए दो लोग
गोली संजय के सिर, गर्दन, सीना और पैर में लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ अविनाश कुमार, आलमनगर थानाध्यक्ष, अखिलेश कुमार सहित फुलौत थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस शक के आधार पर संजय जायसवाल के एक साथी बिपिन शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
एसडीपीओ ने कहा, जल्द होगा खुलासा
संजय की हत्या की जानकारी मिलते ही पत्नी पूर्व मुखिया अर्चना कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. संजय जायसवाल अपने पीछे तीन संतानों बेटी संजना आनंद, श्रेया आनंद और बेटा चिराग आनंद को छोड़ गए हैं. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. सब बदहवास हैं. सरेशाम गोलीबारी और हत्या की घटना से लोगों में भारी आक्रोश है.

स्थानीय दुकानदारों ने हत्या के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दिया एवं आलमनगर सोनामुखी-रतवारा सड़क को जामकर हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.