बिहार के एक प्रवासी मजदूर को खुफिया एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान की लड़की के साथ चैटिंग करने और सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी शेयर करने की बात सामने आ रही है. जानिए जांच कहां तक पहुंची
पंजाब के बठिंडा में बिहार का रहने वाला एक प्रवासी मजदूर खुफिया एजेंसियों के रडार पर चढ़ा है. समस्तीपुर के बिथान थाने की सिहमा पंचायत के राम टोल निवासी सुनील कुमार राम को सेना और पुलिस ने जासूसी के संदेह मे गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि वह व्हाट्सएप के जरिए एक पाकिस्तानी लड़की से चैटिंग कर बठिंडा सैन्य छावनी की संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था.
मोची का काम करता था सुनील, मोबाइल मे संदिग्ध चैट्स मिले
सुनील वर्ष से बठिंडा के बेअंत नगर मे रहकर मोची का काम करता था. सुनील की गिरफ्तारी तब हुई सेना की खुफिया विंग को उसके मोबाइल मे संदिग्ध चैट्स मिले. जांच मे पता चला कि वह एक पाकिस्तानी के संपर्क में संभवतः महिला से जुड़ा था. उसने उसे कथित तौर पर हनीट्रैप मे फंसाकर सेना से जुड़ी जानकारी मांगी.
शुरुआती जांच में क्या पता चला?
पुलिस ने सुनील का मोबाइल जब्त कर फोरेसिक जांच के लिए भेजा है. उसके बैंक खातों की पड़ताल कर रही है. शुरुआती जांच में मामला हनीट्रैप से जुड़ा लग रहा है. जासूसी के आरोपों की गहन जांच जारी है. सूत्रों के अनुसार सुनील जब गांव आता था, तो वह काफी लग्जरी लाइफ स्टाइल में जीता था. उसके साथ बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता था.
गांव के लोगों का क्या कहना है?
स्थानीय लोगों से उसका संपर्क कम था. कुछ ग्रामीणों ने दावा किया कि सुनील के पास हथियार देखे गये थे. गांव मे विवाद की स्थिति में धमकाना उसके लिए आम बात थी. ग्रामीण का कहना है कि दो लोग हमेशा उस पर नजर रखते थे, जो संदेह को और गहराता है.