रविवार की शाम से रात के बीच आठ लेन सड़क पर हुई चार दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गयी. वहीं पांच लोग जख्मी हो गये. सभी दुर्घटनाओं में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी है. बताया जाता है कि ईस्ट बसुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आठ लेन सड़क पर झारखंड मोड़ स्थित माधुरी पैलेस के समीप अज्ञात कार की चपेट में आने से लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त व्यक्ति पैदल जा रहा था, तभी अज्ञात कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को उठाकर एसएनएमएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान अब तक नहीं हुई है.
बाइक सवार को सामने से मारी टक्कर :
आठ लेन सड़क पर रविवार की शाम की सात बजे कार और बाइक के बीच टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार आयुष नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि बाइक सवार आयुष गोल बिल्डिंग से मेमको मोड़ की ओर जा रहा था. इसी दौरान पेट्रोल पंप के कुछ आगे विपरीत दिशा से आ रही कार (जेएच 10 सीके 3531) से बाइक की सामने से टक्कर हो गयी. घटना के बाद बाइक सवार दूर जा गिरा. स्थानीय लोगों ने उसे ऑटो से निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.
कार ने सुगियाडीह के युवक को मारी टक्कर :
आठ लेन सड़क पर रविवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे एक कार (जेएच 10 एजेड 5798) ने सुगियाडीह निवासी विजय विश्वकर्मा की बाइक को टक्कर मार दी. विजय बीबीएमकेयू का छात्र है. रविवार को उसकी परीक्षा थी. परीक्षा के बाद वह दोस्तों के साथ विश्वविद्यालय में कुछ देर के लिए रुक गया. शाम को अपनी बाइक लेकर घर जाने के लिए निकला. इसी बीच एटलेन स्थित ट्रू वैल्यू के समीप उक्त कार सवार ने पीछे से उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में उसके पैरों में गंभीर चोट आयी है. वहीं उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है. इलाज के लिए उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
अज्ञात कार ने बरवाअड्डा के युवक को मारी टक्कर :
एटलेन स्थित मेमको मोड़ के समीप रविवार की रात लगभग 10 बजे अज्ञात कार ने बरवाअड्डा के बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इसके बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार बरवाअड्डा का राजकुमार पासवान अपनी बाइक से सिटी सेंटर गया था. लौटने के क्रम में कार की चपेट में आ गया.
पथराकुल्ही में ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला :
धनसार थाना अंतर्गत पथराकुल्ही में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. घटना के बाद दोनों को पहले इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच लाया गया. बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों युवकों को रेफर कर दिया. घायलों में गौतम कुमार व रवि कुमार शामिल है. रविवार की रात लगभग नौ बजे दोनों युवक बाइक पर सवार होकर पथराकुल्ही से मनईटांड़ की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रैक्टर चालक नशे में था. टक्कर मारने के बाद युवकों पर वाहन चढ़ाते हुए वह फरार हो गया. स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों की मदद से दोनों युवकों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया. बाद में दोनों के परिजनों को सूचना दी गयी.