Saturday, January 25, 2025

पहले पिटाई फिर जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गये थाना, पुलिस ने ऐसे लगाया मरहम!

Share

धनबादः सिंदरी थाना क्षेत्र के जय हिंद मोड़ के पास रोहित सिंह नामक एक युवक की जमकर लाठी-डंडे से पिटाई की गई. उसके बाद उसे जबरन कार में बिठाकर ले गए. लोगों की हिम्मत की भी दाद ने पड़ेगी जो उसे सीधा थाना में ले गए और वहीं छोड़ दिया. फिर पुलिस ने जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.

इस वारदात को लेकर पीड़ित रोहित सिंह ने बताया कि वह अपने के एक साथी को बाइक से छोड़ने के लिए आया था. दोस्त को छोड़ने के बाद जय हिंद मोड़ के पास उसे एक पहचान वाला लड़का मिला और बात करने लगा. इसी बीच एक गाड़ी से कुछ लोग उतरे और उसके कंधे पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस दौरान वो बाइक के साथ गिर गये और वो लाठी-डंडे के साथ रोहित पर टूट पड़े.

सरेआम मारपीट की इस घटना और युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटता देख वे रोहित को एक कार में बैठाकर ले गए और उसे थाना लाकर छोड़ दिया. रोहित सिंह ने बताया कि अमर सिंह नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने की बात कही, जिसे लेकर यह विवाद बढ़ा. रोहित ने बताया कि लक्की सिंह सिंह मेंशन समर्थक है, वह सिंदरी में गुंडागर्दी करता है. बसंत सिंह, रोहित सिंह और अमर सिंह के द्वारा ही मारपीट कर उसे कार में ले गए. इसके साथ ही रोहित सिंह ने पुलिस पर भी मारपीट करने वाले का साथ देने का आरोप लगाया.

वहीं रोहित के साथी प्रशांत ने कहा कि वह मुझे बाइक से छोड़ने के लिए आया था. कुछ दूर बढ़ते ही चार पांच लोग उसके साथ मारपीट करने लगे और फिर एक कार में बैठाकर ले गए. वहीं स्थानीय भाजपा नेता प्रकाश बाउरी ने कहा कि एक लड़के के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे थे. यह देख उसे बचाने के लिए भागे तबतक उसे कार में बैठाकर ले गए. इस मामले में उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

इस घटना के बाद रघुकुल समर्थक वेद प्रकाश ओझा के समर्थकों में खलबली मच गई. वेद प्रकाश ओझा के समर्थक आक्रोशित हो गए और लक्की सिंह के समर्थक अमृत सिंह की पिटाई कर दी. अमृत सिंह हर्ल से ड्यूटी कर घर लौट रहा था. वहीं इस पूरे मामले निरसा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा कि अबतक पुलिस से किसी ने शिकायत नहीं की. शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more

Local News