पलामू: जिले में बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है. पहले चरण में मेदिनीनगर क्षेत्र में उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. अब तक मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में 1600 घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है. बिजली विभाग अभियान चलाकर सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर रहा है.
मेदिनीनगर क्षेत्र में बिजली के तारों के जाल को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अगले छह महीने में बिजली के तारों के जाल को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है. सड़कों के किनारे बिजली के खंभे लगाये जा रहे हैं, ताकि तारों का जाल खत्म हो. विभाग विभिन्न त्योहारों के अवसर पर बिजली की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहा है. कई त्योहारों के अवसर पर सुरक्षा कारणों से बिजली काट दी जाती है. लेकिन इस पहल से बिजली कटौती की समस्या कम होगी.
स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है. डाल्टनगंज के इलाके में 1600 के करीब लोगों ने स्मार्ट मीटर लगवा लिया है. उपभोक्ताओं को बिजली खपत संबंधी अपडेट मिलते रहेंगे और उनके बिल संबंधित समस्याएं भी दूर हो जाएंगी. स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद है. शहरी इलाके में बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि सड़क पर तार के जाल को खत्म किया जा सके – संतोष कुमार, अधीक्षण अभियंता सह उप महाप्रबंधक, बिजली विभाग
स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ता को किया जा रहा है जागरूक
बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के बारे में जागरूक किया जा रहा है. उन्हें इस मीटर के बारे में जानकारी भी दी जा रही है. लोगों को स्मार्ट मीटर के फायदों के बारे में भी बताया जा रहा है. उपभोक्ताओं को बताया जा रहा है कि स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली बिल कम या ज्यादा आने की समस्या दूर हो सकती है. उपभोक्ताओं को रियल टाइम में यह भी जानकारी मिलेगी कि वे कितनी बिजली खपत कर रहे हैं.