एक उजले रंग की अर्टिगा कार से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और नगद बरामद किये. मामले में पुलिस ने कार चालक मनीष सिंह सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
पलामू जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत मंगरदाहा घाटी से सोमवार को एक उजले रंग की कार से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और नकदी बरामद की है. पुलिस ने कार के चालक मनीष सिंह सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने बताया है कि आरोपी मनीष सिंह गढ़वा से 3 लोगों के साथ 700 ग्राम ब्राउन शुगर और 8 लाख 89 हजार रुपए नकद लेकर निकला था. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक उजले रंग के कार से 3 लोग ब्राउन शुगर और नकद लेकर जा रहे हैं. पुलिस के वरीय अधिकारी के निर्देश पर चैनपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान गढ़वा की ओर से आ रही उजले रंग की कार की चेकिंग के दौरान ड्राइवर की बगल वाली सीट की डिक्की से ब्राउन शुगर की 100-100 ग्राम की 3 पुड़िया मिली. सीट के नीचे एक बैग में रखी नकदी भी बरामद हुई.
प्रति 100 ग्राम ब्राउन शुगर के मिलते हैं 10 हजार रुपए
कार की पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति की बैग से 400 ग्राम हेरोइन और 100-100 ग्राम की 3 पुड़िया और 50-50 ग्राम की 2 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुए. बरामद पैसों के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि पैसे जमीन खरीदने के लिए ले जा रहे थे. गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया कि 100 ग्राम ब्राउन शुगर के बदले में उन्हें 10 हजार रुपए मिलते हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि ब्राउन शुगर कहां से लाये गये थे और कहां ले जाये जा रहे थे.