Sunday, April 27, 2025

पलामू में दो दोस्तों ने अपनी सहेलियों के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है.

Share

पलामूः दो दोस्तों ने शादी का झांसा देकर दो लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. दोनों पीड़िता लातेहार के बरवाडीह के इलाके की रहने वाली है और आपस में सहेली है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दोनों आरोपी आपस में ममेरे फुफेरे भाई है.

पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के रहने वाले शख्स की लातेहार के बरवाडीह में रिश्तेदारी है. उसकी रिश्तेदारी में ही एक 18 वर्षीय लड़की के साथ दोस्ती हुई थी. 18 वर्षीय लड़की ने अपनी सहेली की दोस्ती उस शख्स के दोस्त करवा दी. जो कि सतबरवा थाना क्षेत्र के झाबर का रहने वाला है. घटना के दिन दोनों आरोपी दोनों लड़कियों को लेकर पलामू के मेदिनीनगर के एक लॉज में पहुंचे थे. जहां दोनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी.

इसी दौरान कुछ लोगों ने सभी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था और परिजनों को सूचना दी थी. पूरे मामले में पंचायत बैठी थी, जिसके बाद दोनों लड़कों ने दोनों लड़कियों से शादी का वादा किया था. बाद में दोनों लड़के शादी से इनकार कर गए, जिसके बाद दोनों पीड़िता मेदिनीनगर टाउन थाना पहुंची और पूरे मामले में एफआईआर के लिए आवेदन दिया था.

मेदिनीनगर टाउन थाना में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुष्कर्म की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है और पूरे मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.

Read more

Local News