Saturday, May 17, 2025

पलामू में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप रिश्तेदार पर लगाया है.

Share

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघामाड़ा के बोहला टोला में एक 50 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला की पहचान विमला देवी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले में छानबीन में जुट गई है. विमला देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है विमला देवी अपने घर में सोयी हुई थी. इसी क्रम में तीन से चार की संख्या में अपराधी पहुंचे और गोली मार दी. गोली लगने के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के बेटे राकेश ने बताया कि दो भाई शादी समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार के घर गए हुए थे. छोटा भाई घर में था. इसी दौरान उनकी मां के सिर में गोली मार कर हत्या की गई है.

वहीं, छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि परिजन के अनुसार यह जमीन के विवाद में हत्या हुई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. महिला का रिश्तेदार के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या की गई है. जमीन विवाद में महिला मुखर थी और पूरे घर की जिम्मेवारी संभाल रही थी.

घटना के बाद महिला के रिश्तेदार फरार है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस को घटनास्थल से गोली का खोखा भी बरामद हुआ है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन एवं रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए है.

Read more

Local News