Wednesday, May 14, 2025

पलामू में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. इस घटना में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Share

पलामूः जिले के पांकी थाना क्षेत्र की एक आदिवासी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया गया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. घटनास्थल से मुख्य आरोपी की बाइक भी बरामद हुई है. हालांकि मुख्य आरोपी फरार हो गया.

दरअसल, पीड़िता किराये के एक मकान में रहती है. घटना के दिन वह घर के बाहर खेल रही थी कि इसी क्रम में आरोपी मौके पर पहुंचे. आरोपी पीड़िता को कुछ दूर सुनसान इलाके में ले गए. इस घटना को पीड़िता के साथ खेलने वाली एक दूसरी लड़की ने देख लिया और उसने सारी जानकारी परिजनों को दी.

इसके बाद परिजन एवं अन्य लोग पीड़िता को खोजते हुए मौके पर पहुंचे तो देखा कि आरोपी उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहे हैं. परिजनों और अन्य लोगों को देखकर आरोपी फरार हो गए. जबकि मौके पर मुख्य आरोपी की बाइक वहीं छूट गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पांकी के थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि पीड़िता का बयान लिया गया है एवं परिजनों के तरफ से आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है. पीड़िता का न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष भी बयान दर्ज करवाया जाएगा.

Read more

Local News