Friday, May 16, 2025

पलामू पुलिस ने कुख्यात टीएसपीसी नक्सली कमांडर सहदेव गंझू को गिरफ्तार कर लिया है.

Share

पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के कुख्यात सब जोनल कमांडर सहदेव गंझू उर्फ ​​राशन उर्फ ​​रंजन जी को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सब जोनल कमांडर सहदेव लातेहार के बरियातू के श्रीसमाद गांव का रहने वाला है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि सहदेव इलाके में आया हुआ है, इसी सूचना के आलोक में पलामू के मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने सहदेव को गिरफ्तार कर लिया. सहदेव पर पलामू, लातेहार और चतरा के इलाके में 16 से अधिक नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.

26 जनवरी 2021 को पलामू के तत्कालीन अभियान एसपी आईपीएस के विजयशंकर के नेतृत्व में पुलिस ने नक्सल विरोधी सर्च अभियान शुरू किया था. सर्च अभियान पर निकली पुलिस टीम पर टीएसपीसी नक्सलियों ने हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी भारी फायरिंग की. फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने मौके से एक टीएसपीसी नक्सली को गिरफ्तार किया और एक एके-47 बरामद की थी. घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले में 13 नामजद नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. इन आरोपियों में रंजन गंझू भी शामिल था.

मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि रंजन गंझू उर्फ ​​राशन का असली नाम सहदेव गंझू है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सहदेव को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ की घटना के बाद से सहदेव फरार था.

TSPC Naxalite commander

Read more

Local News