कदमकुआं थाना क्षेत्र के स्वीट हर्ट लेन स्थित लॉज में रहने वाले एक छात्र ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. वह भोजपुर जिले के कोईलवर का रहनेवाला था.
पटना. कदमकुआं थाना क्षेत्र के स्वीट हर्ट लेन स्थित लॉज में रहने वाले एक छात्र ने फंदे से लटक सुसाइड कर लिया. घटना रविवार की सुबह की है. मामले की जानकारी मिलते ही कदमकुआं थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान भोजपुर के कोईलवर निवासी 23 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है. परिवार वालों को सूचना दे दी गयी है. उसका शव फंदे से लटका हुआ था. कमरे से मोबाइल बरामद किया गया है.
कुछ दिनों से डिप्रेशन में था
दोस्तों से मिली जानकारी के अनुसार सोनू प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. कई सारे फॉर्म भी भरे थे. इधर, कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में चल रहा था. पूछने पर वह कुछ बताता नहीं था. शनिवार को भी बाहर से आया और कमरे में चला गया. किसी से कोई बातचीत नहीं की. सुबह में जब लॉज में रहने वाले एक छात्र ने उसे उठाने पहुंचा. दरवाजा खटखटाने व आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो दोस्त को शक हुआ. इसके बाद लॉज में रहने वाले अन्य छात्रों को भी बुलाया गया. वेंटिलेटर से झांक कर देखा, तो सोनू फंसे से लटका था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच दरवाजा तोड़ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.