Saturday, February 1, 2025

पत्नी रहती थी अक्सर बीमार तो मां-बेटी की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Share

गुमला के रायडीय थाना अंतर्गत जमगाई दुरूटोली गांव में डायन बिसाही में मां व बेटी की हत्या कर दी गई. दोनों 30 जनवरी से लापता थी. शनिवार को दोनों का शव जंगल से मिला. एसपी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों और मुखिया ने उन्हें इसकी सूचना दी. ग्रामीणों का कहना है कि पुराना पानी जंगल के खेत में दो महिलाओं का शव बरामद हुआ. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त का कहना था कि दोनों महिलाओं की वजह से उनकी पत्नी हमेशा बीमार रहती थी.

मामले की छानबीन जारी

इसकी सूचना मिलने पर POLICE ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों शव को कब्जे में ले लिया. फिलहाल मामले की छानबीन जारी है. मृतकों की पहचान सीता देवी पति स्व रावना प्रधान और शांति देवी उम्र 50 साल के रूप में हुई है.

पुलिस के सामने आरोपी ने जुर्म किया कबूल

पुलिस के पूछताछ में आरोपी कमलेश प्रधान ने अपने जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि दोनों मां-बेटी की हत्या 30 जनवरी की शाम को टांगी से मारकर कर दी थी. जांच में घटना का मुख्य कारण प्रथम दृष्टया डायन बिसाही का मामला पाया गया है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है.

Read more

Local News