Saturday, May 17, 2025

पटना वासियों को मल्टी मॉडल हब की सौगात, सीएम नीतीश आज करेंगे उद्घाटन

Share

सीएम नीतीश आज पटना में बिहार का पहला स्मार्ट टनल और मल्टी मॉडल हब का उद्घाटन करेंगे. इससे पटना को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. इस मल्टी मॉडल हब में सेंट्रलाइज्ड एसी, सीसीटीवी, शॉपिंग एरिया, बस और कार पार्किंग, तीन एंट्री-एग्जिट गेट और मेट्रो कनेक्टिविटी की सुविधा शामिल है. पढे़ं पूरी खबर…

 बिहार के पहले स्मार्ट टनल और मल्टी मॉडल हब का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी शनिवार शाम 5 बजे करेंगे. इस ऐतिहासिक पहल की तैयारी पूरी कर ली गई है और इसके शुरू होते ही पटना जंक्शन क्षेत्र में लगने वाले जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. खासकर जीपीओ गोलंबर से पटना जंक्शन गोलंबर तक का न्यू मार्केट इलाका, जहां पिक आवर में गाड़ियां रेंगती रहती थीं, अब स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट से सुगम हो जाएगा. जंक्शन के पास अब तक पार्किंग की पर्याप्त सुविधा नहीं थी और जीपीओ गोलंबर के पास स्थित बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड के कारण लोगों को स्टेशन आने-जाने में कठिनाई होती थी.

18 मई से आम लोगों के लिए शुरू होगा मल्टी मॉडल हब

अब उद्घाटन के बाद जंक्शन से खुलने वाली बसों की पार्किंग इसी स्थान पर की जाएगी. साथ ही ऑटो की सुव्यवस्थित व्यवस्था भी यहीं होगी. हालांकि, आम लोगों के लिए इसका उपयोग 18 मई से शुरू होगा. पटना जंक्शन के सामने 440 मीटर लंबा अंडरग्राउंड सबवे और उसके ऊपर तीन मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग तैयार की गई है. इसमें रेस्टोरेंट, एटीएम और शॉपिंग स्पेस भी उपलब्ध हैं. इसे मल्टी मॉडल हब कहा गया है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा तैयार इस प्रोजेक्ट के तहत ग्राउंड फ्लोर पर 32 इलेक्ट्रिक बसों की पार्किंग के लिए विशेष ट्रायंगल स्पेस बनाया गया है. ऊपरी तीन मंजिलों में 225 कारों के पार्किंग की व्यवस्था है और बाइक पार्किंग के लिए अलग प्रस्ताव पर काम हो रहा है. रॉटरी पार्किंग की व्यवस्था के तहत जल्द यहां बाइक भी पार्क की जा सकेगी.

मल्टी मॉडल हब में हैं ये सुविधाएं

पटना के पहले स्मार्ट टनल को पूरी तरह से अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है. पूरे टनल में सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाया गया है, जो यात्रियों को गर्मी और उमस से राहत देगा. इसके साथ ही टनल को पूरी तरह मॉनिटर करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. हर कोने में पर्याप्त रोशनी के लिए हाई क्वालिटी लाइटिंग का इंतजाम किया गया है. साथ ही बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन और साउंड सिस्टम भी लगाए गए हैं, जिनके जरिए यात्रियों को यह जानकारी दी जाएगी कि किस गेट से बाहर निकलना ज्यादा सुविधाजनक होगा.

एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग गेट

टनल में एंट्री और एग्जिट के लिए तीन अलग-अलग गेट बनाए गए हैं. पहला गेट मल्टी मॉडल हब की ओर से है, जिससे सीधे पार्किंग और शॉपिंग एरिया तक पहुंचा जा सकता है. दूसरा गेट पुराने कार पार्किंग एरिया और बुद्धा स्मृति पार्क से जोड़ा गया है. वहीं, तीसरा गेट महावीर मंदिर के पास, पटना जंक्शन के गेट नंबर-3 के सामने स्थित है, जिससे यात्रियों को स्टेशन तक पहुंचने में आसानी होगी. खास बात यह है कि इस टनल को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा गया है. हालांकि, फिलहाल यह गेट बंद रखा गया है, लेकिन मेट्रो सेवा शुरू होते ही इसे चालू कर दिया जाएगा.

Table of contents

Read more

Local News