पटना में होलिका दहन के बीच अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. ऑटो में सवार तीन लोगों पर फायरिंग की गयी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
पटना में होलिका दहन से पहले अपराधियों का तांडव दिखा. नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टंगरैला गांव में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर तीन लोगों को जख्मी कर दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक जख्मी का इलाज एम्स में चल रहा है.
पटना में होलिका दहन से पहले अपराधियों का तांडव
पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात करीब 10 बजे यह घटना घटी. जब बाइक पर सवार होकर दो अपराधी छोटी टंगरैला गांव के बाहर पहुंचे. उसी समय ललन यादव और उनके दो भतीजे ऑटो से अपने गांव लौट रहे थे. घात लगाए अपराधियों ने उनके ऑटो को रूकवाया और ललन से उलझ गए. इसी दौरान अपराधियों ने ललन पर फायरिंग कर दी. अपराधियों की गोली से ललन और प्रेम बुरी तरह जख्मी हो गए. दारा को भी गोली का छर्रा लगा.
एम्स में चल रहा जख्मी का इलाज
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए. इस बीच अपराधी हथियार लहराकर भाग निकले. जख्मी को स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां से ललन और प्रेम को एम्स रेफर किया गया. घायल ललन यादव की मौत हो गयी जबकि प्रेम एम्स में भर्ती है.
तीन खोखे बरामद, जमीन विवाद में हत्या की आशंका
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक ललन यादव ऑटो चलाने के साथ जमीन का भी कारोबार करता था. घटना के पीछे जमीन के पैसे का विवाद बताया जा रहा है. घटनास्थल पर से पुलिस ने तीन खोखे बरामद किए हैं. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है.